Sarkari Naukri 2022: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ ने विभिन्न विषयों में 94 सीनियर रेजिडेंट पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट gmch.gov.in से 07 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 94 है. इनमें से एससी कैंडिडेट के लिए 11 पद, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 20 पद, अनारक्षित कैंडिडेट के लिए 56 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 7 पद रिक्त हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु अधिकतम आयु 45 वर्ष है. ओबीसी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. एससी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट देखें.
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 67,700 रुपए आवेदन शुल्क दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट gmch.gov.in से 07 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें