scorecardresearch
 

Sarkari Naukri 2023: बिहार में 11000 से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

Bihar BSSC Inter-Level Recruitment 2023: बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक इस अभियान के माध्यम से कुल 11098 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर तक चलेगी.

Advertisement
X
BSSC Inter-Level Recruitment 2023
BSSC Inter-Level Recruitment 2023

Sarkari Naukri 2023, Bihar BSSC Inter-Level Recruitment 2023: बिहार में क्लर्क और ट्रांसलेटर समेत कई पदों पर 11 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती निकाल गई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक इस अभियान के माध्यम से कुल 11098 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर तक चलेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग/टाइपिंग आनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित महिला वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 नोटिफिकेशन

BSSC Inter-Level Recruitment 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ADVT.NO.-02/23 विज्ञापन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां एप्लीकेशन भरें.
स्टेप 4: फीस जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष उम्मीदवारों) के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है. एससी/एसटी (बिहार राज्य के मूल निवासी) के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है. बिहार राज्य के शारीरिक रूप से विकलांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है.

Live TV

Advertisement
Advertisement