1. गुजरात में 12वीं पास के लिए भर्ती
GSSSB Recruitment 2020: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने 408 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 112 रुपये देने होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इस वैकेंसी के लिए 12वीं पास कर चुके युवाओं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2. बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी
BTSC Recruitment 2020: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने 303 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक अंकों और कार्यों के अनुभव के आधार पर किया जाएगा. इसके तहत फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट के पदों पर भर्ती की जानी है. क्या है इसकी आवेदन की अंतिम तारीख और पूरी प्रक्रिया, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: शिक्षक, रेलवे, बैंक और पुलिस विभाग में हजारों की संख्या में निकली भर्ती
3. दिल्ली में 629 पदों पर वैकेंसी
दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत 629 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
4. ऑपरेटर की भर्ती
NCL operator recruitment 2020: नॉर्दन कॉलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के जरिए ऑपरेटर के पद पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार के पास 10वीं के सर्टिफिकेट के साथ ITI और पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा होना आवश्यक है. 18 से 30 साल के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
5. 1.5 लाख की सैलरी, अप्लाई करें फ्री
MMRDA Section Engineer Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने 11 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत 215 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2020 तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. क्या होगी इसकी चयन प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी सरकारी नौकरियों की नहीं कमी, यहां निकली वैकेंसी
6. बिहार में 865 पदों पर भर्ती
Bihar SHS Recruitment 2020: बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (State Health Society, SHS) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पद के लिए 865 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है. चुने जाने पर कितना मिलेगा वेतन और क्या है चयन प्रक्रिया, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई