scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: असम में बंपर सरकारी भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जानें कितना मिलेगा वेतन

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए अब आवेदक 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
APSC CCE Recruitment 2020
APSC CCE Recruitment 2020

APSC CCE Recruitment 2020: असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए अब आवेदक 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले इस वैकेंसी के लिए आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2020 थी जिसमें 15 दिन की बढ़ोतरी कर 25 अक्टूबर 2020 कर दिया गया है.

Advertisement

असम लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत 11 अलग-अलग पदों पर 331 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (सीसीई), 2020 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों और उनके लिए निर्धारित वेतन का विवरण...

पदों के नाम पदों की संख्या पे-स्केल ग्रेड पे
असम सिविल सर्विस 121 पद 30,000 – 1,10,000/- 13300/-
असम पुलिस सर्विस 69 30,000 – 1,10,000/- 12700/-
सुप्रीटेंडेंट ऑफ टैक्स 6 30,000 – 1,10,000/- 12700/-
जिला परिवहन ऑफिसर 5 30,000 – 1,10,000/- 12700/-
लेबर इंस्पेक्टर 18 22,000 – 97,000/- 11500/-
टैक्स इंस्पेक्टर 27 22,000 – 97,000/- 10900/-
एक्साइज इंस्पेक्टर 7 22,000 – 97,000/- 9100/-
बीडीओ 33 22,000 – 97,000/- 9100/-
असिस्टेंट एम्पलोएमेंट ऑफिसर 4 22,000 – 97,000/- 9100/-
सब रजिस्ट्रार 31 22,000 – 97,000/- 9100/-
असिस्टेंट मैनेजर इंडस्ट्रीज 10 22,000 – 97,000/- 9100/-

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 38 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के आधार पर छूट दिए जाने का भी प्रावधान है.

Advertisement
बढ़ी हुई तारीख की जानकारी

आवेदन शुल्क

सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 285.40 रुपये
SC/ST/OBC/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 185.40 रुपये
BPL/PWBD/महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 35.40 रुपये

आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement