BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 133 स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी. 12वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना आवश्यक है.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं की आयु सीमा 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
भर्ती की परीक्षा में 2 अलग-अलग परीक्षाएं होंगी. ये दोनों परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप होंगी. लिखिता परीक्षा के अलावा कम्प्यूटर का टेस्ट भी होगा. इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सैलरी लेवल-5 के तहत 29200 से 92300 रुपये प्रति माह तक होगी.
ये भी पढ़ें: हजारों की संख्या में निकली सरकारी भर्ती, घर बैठे करें अप्लाई...
भर्ती के लिए Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये जमा करने होंगे. वहीं SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवार को 400 रुपये देना होगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां क्लिक कर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: सरकारी भर्ती पर भी कोरोना वायरस की मार, 4000 वैकेंसी के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख