scorecardresearch
 

Coal India Recruitment 2021: कोल इंडिया में सीधी भर्ती, 1.80 लाख तक सैलरी, नौकरी के लिए करें आवेदन

Sarkari Naukri: कोल इंडिया (Coal India) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 588 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
coalindia.in, Government Job Vacancy
coalindia.in, Government Job Vacancy

Coal India MT Notification 2021: भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. कोल इंडिया (Coal India) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 588 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  10 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.

Advertisement

Coal India MT Vacancy 2021 Details
इस वैकेंसी के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (Coal India Management Trainee) के कुल 588 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं जियोलॉजी के पद शामिल हैं.

Coal India job Vacancy

Coal India MT Eligibility: जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग), एमएससी या एमटेक होना जरूरी है. साथ ही गेट परीक्षा 2021 पास होना चाहिए.

CIL MT Selection Process: चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि गेट स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

Coal India MT Salary: वेतन की जानकारी
कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 50 हजार रुपये बेसिक सैलरी दी जाएगी. जिसे ट्रेनिंग के बाद बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया जाएगा. वहीं, बेसिक सैलरी के अलावा डीए (DA), एचआरए (HRA) व अन्य कई भत्तों के साथ करीब 80 हजार से अधिक सैलरी प्रति माह दी जाएगी. जो बढ़ते हुए 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

How to Apply: कैसे करें आवेदन?
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement