scorecardresearch
 

DSSSB Recruitment 2021: शिक्षक, क्लर्क सहित 7236 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें डिटेल्स

Sarkari Naukri ,DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शिक्षक, क्लर्क, काउंसलर, पटवारी और जूनियर सेक्रेटेरिएट पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. उम्मीदवार 4 जुलाई तक विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukri ,DSSSB Recruitment 2021
Sarkari Naukri ,DSSSB Recruitment 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DSSSB ने 7236 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख में किया बदलाव
  • इन पदों को भरने के लिए 4 जुलाई तक आवेदन का आखिरी मौका

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 12 मई को घोषित वैकेंसी के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. रजीस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई थी और 24 जून को समाप्त होने वाली थी. हालांकि, बोर्ड द्वारा जारी नई अपडेट के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement

इस भर्ती के माध्यम से शिक्षक, क्लर्क, काउंसलर, पटवारी और जूनियर सेक्रेटेरिएट पदों पर 7236 पदों को भरा जाएगा. शिक्षक पदों पर कुल 6,886 रिक्तियां हैं, जिनमें से 120 शिक्षण पद नई दिल्ली नगर परिषद में और शेष शिक्षा निदेशालय में भरे जाएंगे.

अन्य रिक्तियों में महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर के 50 पद, दिल्ली नगर निगम में जूनियर सेक्रेटेरिएट के 278 पद और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में हेड क्लर्क के 12 पद और पटवारी के 10 पद शामिल हैं.

बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवारों को अंतिम परिणाम घोषित होने तक ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्डकॉपी और पर्यवेक्षक द्वारा साइन किए हए एडमिट कार्ड को अपने पास संभाल कर रखें. डीएसएसएसबी केवल दिल्ली/एनसीआर में चयन परीक्षा आयोजित करेगा. सभी पदों पर चयन एक या दो स्तरीय परीक्षा और स्कील परीक्षा के माध्यम से होगा.

Advertisement

DSSSB Recruitment 2021 : ऐसे करें आवेदन

  • डीएसएसएसबी की आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सभी विवरणों के साथ ऑनलाइन आवेदन करें.
  • पंजीकरण विवरण दर्ज करके लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें  

Advertisement
Advertisement