FCI Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नॉन एग्जीक्यूटिव के 5043 पदों के लिए भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल में जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-3 और एजी-3 जनरल, अकाउंट्स, टेक्निकल, डिपो, हिंदी टाइपिस्ट के पदों के लिए हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले सतर्कता से इनके लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर recruitmentfci.in जरूर चेक कर लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
इन पदों के लिए ये हैं योग्यता
सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल में जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-3 और एजी-3 जनरल, एकाउंट्स, टेक्निकल, डिपो, हिंदी टाइपिस्ट के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं मांगी गई हैं. आप इन पदों के लिए योग्य इसको देखने के लिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
क्या है आयु सीमा
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी पदों की भर्तियों की आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयु सीमा इस प्रकार है.
आवेदन शुल्क
इन पदों के पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी , एसटी, दिव्यांग, और महिलाओं के आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है. आवेदन शुल्क फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से देना मान्य है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.