scorecardresearch
 

Police Recruitment 2021: गोवा पुलिस में कांस्टेबल समेत 773 पदों पर भर्तियां, 92,300 तक मिलेगा वेतन

Goa Police Constable Recruitment 2021: गोवा पुलिस विभाग में कांस्टेबल समेत कुल 773 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. जिसके लिए 08 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक वेतन मिलेगा.

Advertisement
X
गोवा पुलिस ने कांस्टेबल सहित  773 पदों पर निकाली भर्तियां.
गोवा पुलिस ने कांस्टेबल सहित 773 पदों पर निकाली भर्तियां.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं
  • चयनितों को 19,900 से लेकर 92,300 तक वेतन मिलेगा

Goa Police Constable Recruitment 2021: गोवा पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने पुलिस कांस्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर कुल 773 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 08 नवंबर तक गोवा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Citizen.goapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

Advertisement

चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, स्किल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
 

पदों का विवरण
पद का नाम  वेकैंसी  पे स्केल 
पुलिस कांस्टेबल 734  19,900 – 63,200/- लेवेल -2 
फार्मासिस्ट 6 29,200  – 92,300/- लेवेल -5
स्टेनोग्राफर  2 25,500 – 81,100/- लेवेल -4 
लोअर डिवीजन क्लर्क 5 19,900 – 63,200/- लेवेल -2
नाई  4 19,900 – 63,200/- लेवेल -2
धोबी  3 19,900 – 63,200/- लेवेल -2
नर्सिंग असिस्टेंट 3 18,000 – 56,900/- लेवेल -1
मेस सर्वेंट 14 18,000 – 56,900/- लेवेल -1
स्वीपर  3 18,000 – 56,900/- लेवेल -1
कुल 773  

जरूरी योग्यता की जानकारी

  • पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. 
  • फार्मासिस्ट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 
  • बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. 

आयु सीमा 

Advertisement

इन भर्तियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन - 

उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पुलिस मुख्यालय, पणजी गोवा, मापुसा पुलिस स्टेशन, बिचोलिम पुलिस स्टेशन, पोंडा पुलिस स्टेशन, करचोरम पुलिस स्टेशन, मडगांव पुलिस स्टेशन और वास्को पुलिस स्टेशन में खोले गए काउंटर पर जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement