scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri 2020: यूपी, दिल्‍ली, बिहार, हरियाणा समेत इन राज्‍यों में निकली हैैं सरकारी नौकरी, फौरन करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 09 दिसंबर 2020, 9:20 AM IST

Sarkari Naukri 2020: बैंक, शिक्षा, पुलिस, डाक विभाग आदि में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को सिर्फ इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी देखनी है और तय समय के भीतर आवेदन करना है.

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE: Sarkari Naukri Job 2020 LIVE:

Sarkari Naukri 2020: केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के ढेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है. प्रतियोगी उम्‍मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है. यहां जानकारी मिलेगी कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षण‍िक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि. इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं. 

RRB NTPC 2020 Admit Card Live Updates: Check Here

बैंक, शिक्षा, पुलिस, डाक विभाग आदि में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को सिर्फ इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी देखनी है और तय समय के भीतर आवेदन करना है. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए कई हजार पद भर्ती के लिए खाली हैं. इन सभी पर आवेदन के लिए अभी समय बाकी है. प्रतियोगी छात्रों को सुझाव है कि वे किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Govt Job 2020 Latest Updates: Check Here

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: इतना मिलेगा वेतन

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को 1,000/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यूपी के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700/- रुपये है. शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 10/- रुपये है. अंत में, चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार, न्यूनतम वेतन 44,900 रुपये के साथ डीए और अन्य भत्तों के साथ नियमानुसार काम पर रखा जाएगा.

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को एक तीन घंटे की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें 200 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे. एग्‍जाम में एक-चौथाई नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. क्‍वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. परीक्षा के बाद एक कैटेगरी वाइस मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से भी गुजरना होगा. 

1:28 PM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: डिप्‍लोमा धारक करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ट्रेनी जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 212 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा को पास करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और upenergy.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 28 दिसंबर है. उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस 30 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चूंकि भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग तरह के पद भरे जाने हैं इसलिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष निर्धार‍ित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. General/OBC/EWS उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 25/- रुपए है. 

Advertisement
10:47 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 128 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट - 03 पद
विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्‍चरर - 130 पद
रीसर्च ऑफिसर - 04 पद
कुल 328 पद

10:26 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत 328 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट 21 दिसंबर है. 

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. 

7:50 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ये होगी चयन प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर तय होगा. 

7:14 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्‍जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. 

Advertisement
2:38 PM (4 वर्ष पहले)

MPPEB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

असिस्‍टेंट 50 
जूनियर असिस्‍टेंट 100
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी 06
स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी 02
टाइपिस्ट हिंदी 03
असिस्‍टेंट ऑडिटर 28 
असिस्‍टेंट ऑडिटर कॉन्‍ट्रैक्‍ट वर्कर 07
डाटा एंट्री ऑपरेटर 33 
डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉन्‍ट्रैक्‍ट 08
रिसेप्शनिस्ट 08 
कैटलॉग (पोस्ट कोड 11) 
असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 12) 01
कैटलॉग (पोस्ट कोड 13) 01
असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 14) 02
इंस्पेक्टर 02 
ऑडिटर 02 
ट्रान्‍सलेटर 05 
कुल 259

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

MPPEB Recruitment 2020: असिस्‍टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्‍य पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

मध्‍य प्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने Group-2 (Sub Group-4) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर है. Group-2 के अंतर्गत असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है जबकि अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. उम्‍मीदवारों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करने का मौका 20 दिसंबर तक दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करें. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Recruitment 2020: ये हैै जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि सभी ब्रांचेज़ के लिए अप्‍लाई करने की तय योग्‍यताएं अलग अलग हैं.  फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) तथा ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांचेज़ में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. NCC स्‍पेशल एंट्री के लिए पदों की संख्‍या निर्धारित नहीं है. निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. AFCAT के तहत आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि NCC स्‍पेशल एंट्री के तहत आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है. उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगी तथा उम्‍मीदवारों को चयन तीन फेज़ की एग्‍जाम स्‍कीम के तहत होगा. 

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Recruitment 2020: कॉमन एडमिशन टेस्‍ट के लिए करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय वायुसेना का हिस्‍सा बनने के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT 2021) के लिए एप्लिकेशन का लिंक अब एक्टिव हो गया है. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 30 दिसंबर 2020 है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा indianairforce.nic.in पर विजिट कर डायरेक्‍ट लिंक की मदद से अप्‍लाई कर सकते हैं. कॉमन एडमिशन टेस्‍ट के माध्‍यम से कुल 238 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए चयनित उम्‍मीदवारों को 56,100/-रुपए से 1,10,700/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: इतनी जमा करनी होगी फीस

Posted by :- Raviraj Verma

एप्लिकेशन फीस में किसी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई छूट नहीं है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा. एप्लिकेशन का लिंक 07 दिसंबर से खुलेगा तथा 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अथवा नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा पूरी जानकारी देख सकते हैं. 

Advertisement
10:38 AM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर के पद पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी सब्जेक्‍ट से ग्रेजुएट होना जरूरी है जबकि अन्‍य पदों के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदानुसार शैक्षणिक योग्‍यताएं कुछ अलग-अलग भी हैं जिसकी विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. अधिकतम 40 वर्ष के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. 

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर 350 पद
असिस्‍टेंट कंपाइलर 647 पद
फील्ड असिस्‍टेंट II 50 पद
फील्ड सुपरवाइज़र 50 पद
असिस्‍टेंट स्टोर कीपर 50 पद
डिपो असिस्‍टेंट 300 पद
Class IV 550 पद
कुल 1997

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: सबइंस्‍पेक्‍टर और अन्‍य के 1,997 पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

जम्‍मू कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने 12वीं पास और ग्रेजुएट्स की 1,997 अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें सब-इंस्‍पेक्‍टर, डिपो असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट कंपाइलर तथा अन्‍य पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 दिसंबर से शुरू होगी. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए jkssb.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 21 दिसंबर 2020 है. 

Advertisement
Advertisement