scorecardresearch
 
Advertisement

Govt Job: चूकने न पाए इन सरकारी नौकरियों के लिए एप्लिकेशन का मौका, देखें पूरी जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 27 नवंबर 2020, 9:15 AM IST

देश में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई सरकारी विभागों में नौकरियों की रुकी हुई प्रक्रिया शुरू हो गई हैं तथा आवेदन के लिए लास्‍ट डेट भी आगे बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का यह सबसे अच्‍छा मौका है क्‍योंकि स्‍टेट बैंक, केनरा बैंक समेत IBPS ने ढेरों पदों पर नौकरी निकाली हुई हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे Latest Job Updates के लिए हमारे साथ बने रहें.

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: 8,500 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे 10 दिसंबर को या उससे पहले भर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी. 

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card 2020: केवल आधिकारिक जानकारी पर करें भरोसा

Posted by :- Raviraj Verma

कैंडिडेट्स को एग्‍जाम सिटी और एग्‍जाम सेंटर की जानकारी समय से देने के लिए बोर्ड परीक्षा से कम से कम 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करना चाहेगा. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि किसी भी अनधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के आधार पर ही परीक्षा के लिए तैयार हों. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card 2020: इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की किसी डेट की भी घोषणा नहीं की है. एग्‍जाम के लिए बचे बेहद कम समय को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एडमिट कार्ड इसी सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं. 

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card 2020: CBT 1 के एडमिट कार्ड कब

Posted by :- Raviraj Verma

इस दौरान बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन करने के लिए परीक्षा संचालक एजेंसियों के चुनाव के लिए टेंडर निकाले, एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने के लिए लिंक जारी किया. रद्द आवेदनों पर पुर्नविचार किया तथा अब परीक्षा की डेट एकदम नज़दीक आ गई है जिसका छात्रों को इंतजार था. CBT 1 परीक्षा के लिए अब 20 दिन से भी कम का समय बचा है मगर अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं.

Advertisement
12:31 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card 2020: इतने छात्रों को है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती करने वाले उम्‍मीदवारों का लंबा इंतजार अब जल्‍द खत्‍म होने वाला है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आखिरी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनी है. बता दें कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था मगर अभी तक पहले चरण की परीक्षा भी आयोजित नहीं की जा सकी है. लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन दर्ज कर दिया था जिसके बाद परीक्षा आयोजित करना बोर्ड के लिए मुश्किल हो गया. 

11:45 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab Education Dept Recruitment 2020: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवार निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन दर्ज कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1,000/- रुपए का शुल्‍क देना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है.

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab Education Dept Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिएउम्मीदवार के पास कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है तथा उम्मीदवार को पंजाबी भाषा सब्‍जेक्‍ट के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. 18 से 37 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे जबकि आरक्षित कैटैगरी के उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट भी मिलेगी. 

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab Education Dept Recruitment 2020: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

रिक्तियों का विवरण, निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. पूरी जानकारी देखने के बाद उम्‍मीदवार 01 दिसंबर के बाद अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी. 

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab Education Dept Recruitment 2020: 8,393 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने प्री-प्राइमरी टीचर के 8,393 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. निर्धारित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 01 दिसंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

5:03 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना मेंं भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: फॉर्म भेजने का पता

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इस पते पर अपने डॉक्‍यूमेंट्स भेजने होंगे. 

करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049
 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार के पास सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स में कम से कम 01 वर्ष एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्‍मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है.

Advertisement
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्‍जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.  चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

Advertisement
10:37 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी स्‍कूल से 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी और स्‍पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले उम्‍मीदवारों के लिए मिनिमम मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट भी है. आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी. 

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित 20
EWS 05 
OBC 14
SC 08
ST 03
कुल 50 पद

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए मौका, फिजिकल टेस्‍ट भी होगा जरूरी  

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की आवश्‍यकता है. आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी के आधार पर योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड पदों पर की जानी है तथा कुल 50 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्‍ट से भी होकर गुजरना होगा जिसमें दौड़, उठक-बैठक और पुश अप्‍स होंगे. फिजिकल टेस्‍ट की पूरी डीटेल्‍स नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Advertisement
Advertisement