भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे 10 दिसंबर को या उससे पहले भर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.
कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी और एग्जाम सेंटर की जानकारी समय से देने के लिए बोर्ड परीक्षा से कम से कम 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करना चाहेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि किसी भी अनधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के आधार पर ही परीक्षा के लिए तैयार हों. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की किसी डेट की भी घोषणा नहीं की है. एग्जाम के लिए बचे बेहद कम समय को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं.
इस दौरान बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन करने के लिए परीक्षा संचालक एजेंसियों के चुनाव के लिए टेंडर निकाले, एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक जारी किया. रद्द आवेदनों पर पुर्नविचार किया तथा अब परीक्षा की डेट एकदम नज़दीक आ गई है जिसका छात्रों को इंतजार था. CBT 1 परीक्षा के लिए अब 20 दिन से भी कम का समय बचा है मगर अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं.
रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों का लंबा इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आखिरी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनी है. बता दें कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था मगर अभी तक पहले चरण की परीक्षा भी आयोजित नहीं की जा सकी है. लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दर्ज कर दिया था जिसके बाद परीक्षा आयोजित करना बोर्ड के लिए मुश्किल हो गया.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन दर्ज कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000/- रुपए का शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है.
आवेदन करने के लिएउम्मीदवार के पास कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है तथा उम्मीदवार को पंजाबी भाषा सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. 18 से 37 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे जबकि आरक्षित कैटैगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट भी मिलेगी.
रिक्तियों का विवरण, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. पूरी जानकारी देखने के बाद उम्मीदवार 01 दिसंबर के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी.
सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने प्री-प्राइमरी टीचर के 8,393 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. निर्धारित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 01 दिसंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्ट कंडक्ट करेगा. उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.
भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस पते पर अपने डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे.
करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में कम से कम 01 वर्ष एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है.
अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.
केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी स्कूल से 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी और स्पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले उम्मीदवारों के लिए मिनिमम मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट भी है. आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी.
अनारक्षित 20
EWS 05
OBC 14
SC 08
ST 03
कुल 50 पद
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है. आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी के आधार पर योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्टीवर्ड पदों पर की जानी है तथा कुल 50 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्ट से भी होकर गुजरना होगा जिसमें दौड़, उठक-बैठक और पुश अप्स होंगे. फिजिकल टेस्ट की पूरी डीटेल्स नोटिफिकेशन में मौजूद है.