अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 23,700 से 42,020 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. इसके अलावा डीए, एचआरडी, सीसीए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. ऐसे कैंडिडेट जो फाइनल ईयर में हैं या ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर में है, वे इस शर्त के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो 31 दिसंबर तक ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेश्नरी ऑफिसर (PO) के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 04 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. जारी पदों में से 10 प्रतिशत सीटें EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं.
AFCAT के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250/- रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि NCC स्पेशल एंट्री के तहत आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगी तथा उम्मीदवारों को चयन तीन फेज़ की एग्जाम स्कीम के तहत होगा.
बता दें कि सभी ब्रांचेज़ के लिए अप्लाई करने की तय योग्यताएं अलग अलग हैं. फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) तथा ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांचेज़ में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. NCC स्पेशल एंट्री के लिए पदों की संख्या निर्धारित नहीं है. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा indianairforce.nic.in पर विजिट कर डायरेक्ट लिंक की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से कुल 238 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 56,100/-रुपए से 1,10,700/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य परीक्षाएं होंगी जो कि प्रत्येक दो दो घंटे की अवधि की होंगी. दोनों पेपर्स में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जिसमें 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 23 प्रतिशत होंगे. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करेंगे, वे मेन्स एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर कंबाइंड स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 12 जनवरी 2021को समाप्त होगी. विज्ञापित पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रीलिम्स परीक्षा, एक मेन्स परीक्षा और अंत में इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा.
भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग तरह के पद भरे जाने हैं इसलिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 25/- रुपए है.
यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर - 128 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट - 03 पद
विभिन्न सब्जेक्ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्टेंट प्रोफेसर - 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर - 130 पद
रीसर्च ऑफिसर - 04 पद
कुल 328 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 21 दिसंबर है.
सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) - 02 पद
सिस्टम मैनेजर (SM) - 19 पद
असिस्टेंट मैनेजर (AM) - 57 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (TA) - 244 पद
कुल 322 पद
डॉयरेक्ट्रेट ऑफ गर्वनेंस रिफॉर्म (DGR), पंजाब ने विभिन्न विभागों और अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 25 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी. अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्क 250/- रुपए है. MP ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 60/- रुपए भी जमा करना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कुल 17 अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक ही है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 45 वर्ष. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी.
असिस्टेंट 50
जूनियर असिस्टेंट 100
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी 06
स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी 02
टाइपिस्ट हिंदी 03
असिस्टेंट ऑडिटर 28
असिस्टेंट ऑडिटर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर 07
डाटा एंट्री ऑपरेटर 33
डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉन्ट्रैक्ट 08
रिसेप्शनिस्ट 08
कैटलॉग (पोस्ट कोड 11)
असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 12) 01
कैटलॉग (पोस्ट कोड 13) 01
असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 14) 02
इंस्पेक्टर 02
ऑडिटर 02
ट्रान्सलेटर 05
कुल 259
मध्य प्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Group-2 (Sub Group-4) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. Group-2 के अंतर्गत असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2020 है.