इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल जबकि आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल तय है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य यानी जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है.
समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 337 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 मार्च 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CPO 2020 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए गए हैं.
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आवेदन की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है. सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150/- रुपये है. ऑनलाइन एप्लिकेशन के समय परीक्षा शुल्क 100/- रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा और एप्लिकेशन फीस में छूट भी है.
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (हाइवे डिपार्टमेंट): 183 पद
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स): 348 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 05 पद
कुल: 537 पद
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने TNPSC कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया TNPSC की आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 537 रिक्त पदों को भरा जाएगा. TNPSC CES Exam 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2021 है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा सभी भर्तियां पूरी तरह से योग्यता आधारित हैं. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डन, कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. वे सभी उम्मीदवार जो 19 और 20 दिसंबर 2020 को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपी पुलिस जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती की मेरिट लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
अपर डिवीजन क्लर्क की पोस्ट के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर के पद के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है. उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट / लिखित परीक्षा पर आधारित होगा.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 6552 अपर डिवीजन क्लर्क और अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर एंड स्टेनोग्राफर (ग्रुप ‘सी’ पदों) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट पास esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अपर डिवीजन क्लर्क या अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए 6306 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि लेवल चार स्टेनोग्राफर के लिए 246 भर्तियां की जाएंगी.