हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंमर के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा का निर्धारण एचएएल के नियमानुसार रहेगा. वहीं, उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से आवेदन पत्र का फॉर्मेट प्राप्त करें और उसे भरकर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ईमेल कर दें. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 05 सितंबर है.
पद: अप्रेंटिस
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा के बाद 1 से 2 साल का अनुभव या अन्य अनुभव
वेतनमान: 225 रुपये प्रति घंटे
पद: विजिटिंग फैकल्टी मेंमर
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा के बाद 1 से 2 साल का अनुभव या अन्य अनुभव
वेतनमान: 550 रुपये प्रति घंटे
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन मेल से भेजना होगा. उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से बायोडाटा डाउनलोड करें. उसके बाद बायोडाटा में मांगी गई जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज को संलग्न कर ईमेल आईडी- tti@hal-india.co.in पर 05 सितंबर 2020 तक ईमेल कर दें. आवेदन से संबंधित अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट hal-india.co.in पर नजर बनाए रख सकते हैं. बायोडाटा डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें- Railway Recruitment 2020: रेलवे में 4931 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को भी बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
ये भी पढ़ें- NTPC Recruitment: कोरोना संकट काल में नौकरी के मौके, 2 लाख रुपये तक सैलरी