scorecardresearch
 

Sarkari Naukri 2020: इस राज्य में 10वीं पास के लिए 3951 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2020 (India Post Recruitment 2020): भारतीय डाक विभाग ने 3951 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. हम बता रहे हैं इस नौकरी की पात्रता और प्रक्रिया के बारे में....

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2020 (India Post Recruitment 2020)
Sarkari Naukri 2020 (India Post Recruitment 2020)

Advertisement

India Post Recruitment 2020: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडिया पोस्ट ने बंपर भर्ती निकाली है. भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में संचार मंत्रालय के तहत 3951 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. 23 मार्च को इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Updates: इन 4 राज्यों में सरकारी वैकेंसी, जानें भर्ती से जुड़ी शर्तें और योग्यता

UP GDS भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से और 40 वर्ष तक तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी. ऐसे में SC/ST वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष, OBC वर्ग के उम्मीदवार को 3 वर्ष, PwD वर्ग के उम्मीदवार को 10 वर्ष, PwD+OBC वर्ग के उम्मीदवार को 13 वर्ष और SC/ST+PwD वर्ग के उम्मीदवार को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Advertisement

Sarkari Naukri 2020 Live Updates: शिक्षा, रेलवे, बैंक और पुलिस विभाग में बंपर सरकारी भर्ती, जानें डिटेल्स

योग्यता

UP GDS Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान भी जरूरी है. बता दें कि यह भर्ती उत्तर प्रदेश के लिए है और वहां हिंदी को स्थानीय भाषा माना गया है. इसके अलावा दो महीने का बेसिक कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अगर आपने 10वीं और 12वीं क्लास कम्प्यूटर सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ा है तो इसकी जरूरत नहीं होगी.

Sarkari Naukri 2020: राजस्थान में निकली बंपर सरकारी भर्ती, जानें कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई

ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा. वहीं असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,00 से 12,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक करें.

Metro Rail Recruitment 2020: दो राज्यों में मेट्रो रेल के लिए भर्ती, 2.8 लाख तक सैलरी, जानें योग्यता व शर्तें

Advertisement
Advertisement