scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: NSCL में सरकारी भर्ती, नौकरी पाने का आज आखिरी मौका, करें आवेदन

NSCL-India Seeds Trainee Recruitment 2020, NSCL, Sarkari Naukri, Govt Job Vacancy: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने मैनेटमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, ट्रेनी, ट्रेनी मेट और असिस्टेंट के पदों पर रिक्तियां जारी की हैं. इसके तहत 220 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. हालांकि, इन पदों पर आवेदन के लिए आज यानी 19 अगस्त अंतिम तिथि है.

Advertisement
X
NSCL-India Seeds Trainee Recruitment 2020, NSCL, Sarkari Naukri, Govt Job Vacancy
NSCL-India Seeds Trainee Recruitment 2020, NSCL, Sarkari Naukri, Govt Job Vacancy

Advertisement

NSCL-India Seeds Trainee Recruitment 2020: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने मैनेटमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, ट्रेनी, ट्रेनी मेट और असिस्टेंट के पदों पर रिक्तियां जारी की हैं. इसके तहत 220 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. हालांकि, इन पदों पर आवेदन के लिए आज यानी 19 अगस्त अंतिम तिथि है.

अभी भी जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया वे आज ही ऑनलाइन आवदेन कर दें. उम्मीदवार एनएससीएल की वेबसाइट www.indiaseeds.com/current-career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वर्गानुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्य से कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा से किया जाएगा.

I. पद का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी

पदों की संख्या: 36

शैक्षणिक योग्यता: बीएससी (एग्रीकल्चर), एमबीए/ एमएससी/ बीई/ बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) (सिविल)/ सीए/ सीएस

Advertisement

आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष

II. पद का नाम: सीनियर ट्रेनी

पदों की संख्या: 59

शैक्षणिक योग्यता: एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट) /बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/ एग्रीकल्चर/ इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग में डिप्लोमा

आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष

III. पद का नाम: डिप्लोमा ट्रेनी

पदों की संख्या: 07

शैक्षणिक योग्यता: एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट)/ बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/ एग्रीकल्चर/ इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग में डिप्लोमा

आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष

IV. पद का नाम: ट्रेनी

पदों की संख्या: 112

शैक्षणिक योग्यता: फीटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या बीबीए/ बीसीए/ बीए (पर्सनल मैनेजमेंट) या बीकम या बीएससी (एग्रीकल्चर)/ केमिस्ट्री/ बॉटनी

आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष

V. पद का नाम: ट्रेनी मेट

पदों की संख्या: 03

शैक्षणिक योग्यता: एग्रीकल्चर में 12वीं

आयु सीमा: अधिकतम 25 वर्ष

VI. पद का नाम: असिस्टेंट (लीगल)

पदों की संख्या: 03

शैक्षणिक योग्यता: लॉ में डिग्री

आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी/एक्स-सर्विसमैन को 525 रुपये और एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को केवल प्रोसेसिंग फी 25 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतानु ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

19 अगस्त तक बढ़ाई गई तिथि की जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Advertisement
Advertisement