scorecardresearch
 

Indian Army Recruitment 2021: 14 हजार JCO की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

Sarkari Naukri, Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने सभी आर्म्ड सर्विस में 1400 जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) की भर्ती पर चर्चा चल रही है. जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में इकाइयों में शामिल होने से पहले डेढ़ साल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

Advertisement
X
Indian Army Recruitment 2021: सरकारी नौकरी
Indian Army Recruitment 2021: सरकारी नौकरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेना में 14 हजार JCO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन होगा जारी
  • JCO के लिए डेढ़ साल तक करनी होगी ट्रेनिंग

भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना की सभी आर्म्ड सर्विस में 1400 जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) की भर्ती पर चर्चा चल रही है. परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी जिसके बाद एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा होगी.

Advertisement

प्रस्ताव में कहा गया है कि चयनित उम्मीदवारों को जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में इकाइयों में शामिल होने से पहले डेढ़ साल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. फिर, उन्हें अपने सेवा अनुभव और योग्यता के आधार पर रैंक दी जाएगी. जिसके तहत कर्नल तक के अधिकारियों के रूप में तैनाती की जाएगी. रिपोर्टों के अनुसार, प्रस्ताव सेना कमांडर सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा जो मई में आयोजित होने की संभावना है. जूनियर कमीशन अधिकारी (JCOs) ऑफिसर्स होते हैं. जिन्हें प्रदर्शन और परीक्षा के आधार पर अधिकारी पदों पर पदोन्नत किया जाता है. 

शैक्षिक योग्यता

जूनियर कमीशन ऑफिसर कैटरिंग (सेना सेवा कोर): 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट से कुकरी / होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक में एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स. साथ ही AICTE की मान्यता अनिवार्य नहीं है.

Advertisement

जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक: जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) की इस विशेष सूची में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को व्यक्ति के धार्मिक संप्रदाय के अनुसार निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित और पंडित (गोरखा). संस्कृत में आचार्य (और) शास्त्री के साथ A करम कांड ’में एक साल के डिप्लोमा के साथ शास्त्री.
ग्रन्थि: पंजाबी में ‘ग्यानी’ के साथ सिख उम्मीदवार

लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया): अरबी में मौलवी अलीम के साथ मुस्लिम उम्मीदवार या उर्दू में अदीब आलिम.

बोध भिक्षु (महायान): कोई भी व्यक्ति जिसे उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भिक्षु/बौद्ध पुजारी ठहराया गया है. उपयुक्त प्राधिकारी शब्द का अर्थ उस मठ के प्रमुख पुजारी से होगा जहां व्यक्ति को पुरोहिती में आरंभ किया गया है. मुख्य पुजारी को खंपा या लोपोन या रबजम के गेशे (पीएचडी) या मठ से उचित प्रमाण पत्र के साथ होना चाहिए.

जेसीओ के लिए चयन प्रक्रिया
जूनियर कमीशन अधिकारियों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा होगी.

Advertisement
Advertisement