scorecardresearch
 

JK Bank Office Assistant Notification 2021: बैंक में सरकारी नौकरी का मौका, लास्‍ट डेट है नज़दीक

JK Bank Office Assistant Notification 2021: J&K बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोसायटी-केंद्रों में कॉन्ट्रैक्ट पर ऑफिस असिस्टेंट और फैकल्टी के लिए वैकेंसी है. यहां ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
JK Bank Office Assistant www jkbank com
JK Bank Office Assistant www jkbank com
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 48 रिक्‍त पद भरे जाने हैं
  • आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च 2021 है

JK Bank Office Assistant Notification 2021: J&K बैंक ने हाल ही में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोसाइटी-केंद्रों (J&K Bank Rural Self Employment Training Institutes Society-Centers) में 48 पदों पर ऑफिस असिस्टेंट और फैकल्टी की वैकेंसी की आधिकारिक सूचना जारी की है. इच्छुक ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार J&K बैंक ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 25 मार्च 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन और बाकी की जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, वेतनमान आदि आधिकारिक वेबसाइट www.jkbank.com पर उपलब्‍ध है.

Advertisement

JK Bank Office Assistant Notification 2021 : महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 13 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 25 मार्च 2021

पदों का विवरण और वेतनमान
कुल पद: 48
ऑफिस असिस्टेंट : 24 (वेतनमान: 12,000 प्रति माह)
फैकल्टी: 24 (वेतनमान: 20,000 प्रति माह)

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए BSW / BA / B.Com। / में ग्रेजुएट, कंप्यूटर ज्ञान, सामाजिक कार्य, कला, वाणिज्य के साथ बेसिक अकाउंटिंग में ज्ञान होना आवश्यक है. फैकल्टी पदों के लिए Rural Development, Sociology या Psychology में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री. B.Sc. (Veterinary), B.Sc. (Horticulture), B.Sc. (Agri.), B.Sc.( Agri. Marketing) या इस पद के लिए बी.ए. के साथ बी.एड. वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.

दोनों पदों के लिए आयु सीमा 22 से 44 निर्धारित कर दी गई है. सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइट टेस्ट और इंटरव्यू के माध्‍‍‍‍यम से होगा.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन आप यहां देख सकते हैं

 

Advertisement
Advertisement