scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में सरकारी नौकरियां, लास्‍ट डेट से पहले करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 30 अक्टूबर 2020, 6:44 PM IST

Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: नौकरी के अपडेट के साथ ही हम जानकारी देंगे कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षण‍िक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि. इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं.

Sarkari Naukri 2020 Sarkari Naukri 2020
6:42 PM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक समान है जबकि शैक्षणिक योग्‍यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है. जूनियर पदों पर डिप्‍लोमा धारक तथा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट अप्‍लाई कर सकते हैं. पदानुसार निर्धारित योग्‍यता की जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. बता दें कि आवेदन शुल्‍क अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 360/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्‍क 120/- रुपए है. महिला कैंडिडेट्स और Pwd उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

5:44 PM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर भर्तियां 

Posted by :- Raviraj Verma

हिमाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि कुल 1661 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. 10वीं, 12वीं पास तथा डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी पाने का अच्‍छा मौका है. बता दें कि सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 31 अक्‍टूबर है.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

NVS Staff Nurse Recruitment 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं. शिक्षक के पदों के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी देखनी होगी. किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखना  होगा कि आवेदन की लास्‍ट डेट शनिवार 31 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

NVS Staff Nurse Recruitment 2020: इन पदों पर होगी भर्ती 

Posted by :- Raviraj Verma

स्टाफ नर्स (महिला) 21 
संगीत शिक्षक 13 
कला शिक्षक 17
पीईटी (पुरुष) 20
पीईटी (महिला) 13
लाइब्रेरियन 12
कुल 85

Advertisement
3:48 PM (4 वर्ष पहले)

NVS Staff Nurse Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए मौके 

Posted by :- Raviraj Verma

नवोदय विद्यालय समिति ने स्‍टाफ नर्स तथा टीचर्स के अन्‍य पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें चयन तथा भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी दिशानिर्देश चेक करके 31 अक्‍टूबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें.

Advertisement
Advertisement