किसी भी पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक समान है जबकि शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है. जूनियर पदों पर डिप्लोमा धारक तथा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. पदानुसार निर्धारित योग्यता की जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. बता दें कि आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 360/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्क 120/- रुपए है. महिला कैंडिडेट्स और Pwd उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि कुल 1661 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. 10वीं, 12वीं पास तथा डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी पाने का अच्छा मौका है. बता दें कि सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है.
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. शिक्षक के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी अनिवार्य है. उम्मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देखनी होगी. किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है. इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन की लास्ट डेट शनिवार 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित है.
स्टाफ नर्स (महिला) 21
संगीत शिक्षक 13
कला शिक्षक 17
पीईटी (पुरुष) 20
पीईटी (महिला) 13
लाइब्रेरियन 12
कुल 85
नवोदय विद्यालय समिति ने स्टाफ नर्स तथा टीचर्स के अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें चयन तथा भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी दिशानिर्देश चेक करके 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें.