कोरोना से लड़ाई के लिए डॉक्टरों की सीधी भर्ती
Coronavirus Doctor Recruitment: दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं. भारत भी इस लड़ाई में शामिल है. महामारी से और मजबूती से लड़ने के लिए कई अस्पतालों ने डॉक्टरों की इंटरव्यू के आधार पर भर्ती निकाली है. इसमें औरंगाबाद जिला परिषद ने 500 से पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं, नॉर्दर्न रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने करीब 100 पदों पर इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नौकरी के आवेदन की प्रक्रिया व अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
5 राज्यों में निकली भर्ती
IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सैकड़ों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी 5 राज्यों के लिए निकाली गई है जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम शामिल हैं. क्या है भर्ती और परीक्षा की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें .
राजस्थान में 1760 पदों पर वैकेंसी
Rajasthan High Court Recruitment 2020: कोरोना वारयस के दौरान लगे लॉकडाउन में भी युवा सरकारी नौकरी के लिए घर बैठे अपलाई कर सकते हैं. राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए बंपर भर्ती निकाली है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक, 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में लेवल 5 के तहत 65900 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
रेलवे में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की भर्ती
रेलवे ने डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. नॉर्दन रेलवे ने स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर समेत पैरा मेडिकल स्टाफ के कुल 78 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र भी अलग-अलग है. कहां और कैसे करें आवेदन जानने के लिए यहां क्लिक करें .
बिहार में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती
BTSC Recruitment 2020: बिहार सरकार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2020 तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं. इस भर्ती के पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके तहत 18 वर्ष से 37 वर्ष की आयु के पुरुष आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 18 वर्ष से 40 वर्ष की महिलाएं आवेदन के लिए योग्य मानी जाएंगी. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
DRDO में भर्ती की अंतिम तारीख बढ़ी
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में अप्रेंटिस के कई पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने की तिथि बढ़ा दी गई है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच डीआरडीओ के इन पदों पर अब 17 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. दरअसल, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस ट्रेनी के तहत कारपेंटर, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल ), मेकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर, प्लंबर, टर्नर और होल्डर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .