रेलवे में ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है. साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से तय की गई है. आयु की गणना 01.01.2021 के आधार पर की जाएगी.
रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने ट्रेड अप्रेंटाइस के 2532 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के तहत ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड में की जाएंगी. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आज यानी 6 फरवरी 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित कई रीजन के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं.
IBPS Clerk Main Exam 2021 28 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. मेन्स परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा. आयोग ने मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं जिसे क्वालिफाइड उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क भर्ती (CRP Clerks X) की ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS Clerk Prelims 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 05, 12, 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को ibps.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे लिंक पर जाना है और अपना रिजल्ट चेक करना है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो SBI CBO 2021 CBT परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अपना इंटरव्यू कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. SBI CBO 2021 इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड लिंक 05 से 20 फरवरी 2021 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी वेबसाइट पर SSC GD Constable 2018 भर्ती परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) 2020 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 95 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. फाइनल रिजल्ट में लिखित परीक्षा के साथ-साथ SSB इंटरव्यू राउंड के स्कोर भी शामिल हैं. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के ट्रेनिंग कोर्सेज में एडमिशन लेंगे.
अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 125/- रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 65/- रुपये तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25/- रुपये है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. UPPSC PCS 2021 भर्ती के अंर्तगत कई पर हैं और सभी के लिए आवेदन की निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं.
अधिसूचना के अनुसार, UPPSC PCS 2021 ऑनलाइन आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो गए हैं. भर्ती परीक्षा का शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 05 मार्च 2021 है. सहायक वन संरक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 में उपस्थित होना होगा और क्वालिफाई होने पर ही सहायक पर्यवेक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लगभग 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो UPPSC PCS 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (A.C.F.)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (R.F.O.) सेवा परीक्षा 2021 के लिए शुक्रवार 05 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास करने वाला उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य माना जाता है.
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 2 फरवरी 2021 को ही होना था लेकिन फिर आयोग ने नोटिस जारी कर बताया था कि SSC मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए 5 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के तहत ग्रुप सी व डी के पदों (Group C and D vacancy) पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे.
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए आज, 5 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी करेगा. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दी जाएगी. साथ ही इस भर्ती के लिए प्रक्रिया की शुरुआत आज से ही हो जाएगी.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर ग्रेड D और पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टेज 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार अपना एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों पदों के लिए रिजल्ट अलग अलग जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्ल्किेशन डीटेल्स की मदद से लॉगिन करना होगा.
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी तक ऑनलाइन एप्लिकेशन कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म अपने पास सेव कर लें. नोटिफिकेशन की मदद से इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा एप्लिकेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2021 है. किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने ITI अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. लगभग 300 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं. भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bplcareers.bhel.com पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in.in पर Forest Service Main 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं और मेन एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट परा विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सेंटर पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एंट्री मिलेगी.
ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो गई है तथा आवेदन की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 है. एडमिट कार्ड 01 मार्च को जारी किए जाएंगे तथा लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को कम से कम 12 महीनों की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा.
उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं. IOCL Eastern Region Apprentice 2021 के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है. अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी ईस्टर्न इंडियन डिवीज़न में टेक्निकल अपरेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 है. उम्मीदवार पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें डीटेल्स चेक करें.