Sarkari Naukri Live Updates: देशभर के अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे, बैंक समेत कई अन्य विभागों में वैकेंसी हैं. केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों द्वारा जारी की गई इन भर्तियों की संख्या हजारों में हैं. आइए जानते हैं इन नौकरियों से जुड़ी जानकारी के बारे में...
बिहार में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
BTSC Bihar Recruitment 2021 Notification: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने 6338 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार बीटीएससी बिहार एमओ भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2021 है.
इस भर्ती के तहत 3796 पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और 2632 पदों पर विशेष चिकित्सा अधिकारी का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पंजाब में बंपर शिक्षक भर्ती
Punjab Master Cadre Recruitment 2021: पंजाब शिक्षा विभाग ने 2392 पदों पर सरकारी टीचर्स के लिए भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. मास्टर कैडर के शिक्षकों के लिए की जा रही इन भर्तियों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई 2021 थी.
इस भर्ती के तहत अंग्रेजी टीचर के लिए 899 पद (बॉर्डर एरिया), गणित के लिए 595 पद (बैकलॉग), अंग्रेजी के लिए 380 पद (बैकलॉग) और विज्ञान के लिए 518 पद (बैकलॉग) निर्धारित किए गए हैं. यानी कुल 2392 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. खबर से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेश व अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.
10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
DSSC Group C Recruitment 2021: डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) ने 83 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, LDC, सिविल मोटर ड्राईवर, सुखानी, कारपेंटर और MTS के पदों पर ग्रुप सी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल/फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इस बंपर भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर की भर्ती
BEL Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर- I, ट्रेनी ऑफिसर- I और प्रोजेक्ट ऑफिसर- I पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 मई तक निर्धारित आवेदन प्रारूप में अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर विजिट कर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
BEL Recruitment 2021 के तहत ट्रेनी इंजीनियर-I के लिए 20 पद, प्रोजेक्ट ऑफिसर-I के लिए 01 पद और ट्रेनी ऑफिसर-I के लिए 02 पद निर्धारित किए गए हैं. बीईएल भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बैंक में 865 पदों पर भर्ती
PSCB Recruitment 2021: बैंक में नौकरी के लिए सुनहरा मौका है. पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने 865 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए PSCB की आधिकारिक साइट pscb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. PSCB भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई, 2021 रात 11:59 बजे तक है.
इस भर्ती के तहत प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती की आधिकारिक जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
यूपी पुलिस भर्ती, हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा 1329 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदक 15 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के हकदार होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी साझा की है. इसके लिए आवेदन शुल्क के तौर उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.