NCL Technician Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने असिस्टेंट फोरमैन और विभिन्न ट्रेड में टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के तहत 512 रिक्तियां जारी की गई हैं. सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार एनसीएल की वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से किया जाएगा.
वेबसाइट: nclcil.in
पदों का विवरण- रिक्तियां
I. असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी)(ट्रेनी)- 07II. असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी)- 72
III. टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी)- 149
IV. टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी)- 174
V. टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी)- 19
VI. टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी)- 08
VII. टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी)- 83
कुल संख्या- 512
शैक्षणिक योग्यता
> असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी)(ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष, डिप्लोमा या इससे संबंधिता और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन
> असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष, डिप्लोमा या इससे संबंधिता और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन
> टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और फीटर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
> टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
> टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और टर्नर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
> टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और मशीनिस्ट ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
> टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और वेल्डर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई
आयु सीमा: इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 25 अगस्त 2020 के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवदेन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे, वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागी उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, नेट बैंकिंग से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवदेन करने करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदित योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान: असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों के प्रतिमाह 31852.56 रुपये दिए जाएंगे.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक