NIELIT Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, फाइनेंस ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, साइंटिस्ट 'डी' और अन्य समेत कई पदों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिरेशन जारी किया है.
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 66 पद भरे जाने हैं. जिसमें से 49 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं, 3 पद अनुसूचित जाति के लिए हैं, 1 पद एसटी के लिए है, 6 पद ओबीसी के लिए हैं, 7 पद ओबीसी कैटेगरी के लिए हैं, और 3 पद पीडब्ल्यूडी के कैंडिडेट्स के लिए हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए 19 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NIELIT Recruitment 2022: How to apply
> सबसे पहले nielit.gov.in पर जाना होगा.
> होमपेज पर आपको Recruitment tab मिलेगा.
> Recruitment tab पर क्लिक करें
> रजिस्ट्रेशन करें और आगे प्रोसेस करें.
> अब एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें.
आवेदन फीस लेवल 10 और उससे ऊपर के पदों के लिए 800 रुपये और लेवल 6 और उससे नीचे के पदों के लिए 600 रुपये रखी गई है. इसके अलावा अलग अलग पदों के लिए पात्रतएं अलग अलग हैं. ऐसे में अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले सारी अहर्ताएं ध्यान से चेक करें . सरकारी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.