एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 180 पदों और नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCL) में ट्रेनी के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन 400 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आज यानी 15 सितंबर 2020 आखिरी तारीख है. अगर आप भी अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो आपके पास अब कुछ ही घंटों का समय है. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी.
AAI Recruitment 2020: जूनियर असिस्टेंट के 180 पदों पर भर्ती
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE 2019 स्कोर के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग यानी B.E या B.Tech होना चाहिए. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं तो जल्दी अप्लाई करें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.
India Seeds Recruitment: ट्रेनी के पोस्ट पर भर्ती, 43,520 तक वेतन
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने ट्रेनी के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी और ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. वेतन की बात करें तो मैनेजमेंट ट्रेनी को 43,520 रुपये/माह, सीनियर ट्रेनी को 23,936 रुपये/माह, डिप्लोमा ट्रेनी को 23, 936 रुपये/माह सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.