scorecardresearch
 

NTPC Recruitment: कोरोना संकट काल में नौकरी के मौके, 2 लाख रुपये तक सैलरी

कोरोना वायरस के कारण लोगों की नौकरियां जा रही है. वहीं नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) दे रहा है कई पदों पर नौकरी करने का मौका. यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण करोड़ों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. ऐसे में आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट (General Medicine, O&G, Pediatrics) और मेडिकल ऑफिसर्स (GDMOs) के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार जान लें कैसे करना है आवेदन

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाना होगा. आइए जानते हैं कितने पदों पर निकली है नौकरी.

- मेडिकल स्पेशलिस्ट: 23 पद ((12 - Medicine, 5 - O&G and 06 - Pediatrics)

- मेडिकल ऑफिसर्स (GDMO): 37 पद

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट: उम्मीदवार के पास मेडिसिन / ओ एंड जी / बाल रोग में एमडी / एमएस के साथ MBBS होना चाहिए. लेवल 4 के तहत: एमडी / एमएस के बाद न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव / प्रैक्टिस एवं लेवल 3 के तहत: MD / MS योग्य चिकित्सक.

Advertisement

मेडिकल (GDMO): उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए. क्वालिफिकेशन को एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा मान्यता होनी चाहिए. एमबीबीएस (इंटर्नशिप ट्रेनिंग को अनुभव के रूप में नहीं गिना जाएगा) के बाद दो साल का अनुभव होना चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उम्र सीमा

मेडिकल स्पेशलिस्ट/ मेडिकल (GDMO): उम्मीदवारों की उम्र सीमा 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

NTPC भर्ती का क्या होगा पे- स्केल

मेडिकल स्पेशलिस्ट: E3 60,000 - 1,80,000 and E4 70,000 - 2,00,000 रुपये.

मेडिकल (GDMO)

E2: 50,000 - 1,60,000 रुपये.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आवेदन फीस

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 300 रुपये की फीस होगी. जिसे रिफंड नहीं किया जाएगा. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2020 है.

NTPC Recruitment 2020 for 60 posts: कैसे कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाएं.

स्टेप 2- Current Opening टैब पर जाकर "Click Here" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब सभी जरूरी डिटेल्ट की भर दें.

स्टेप 4 - फॉर्म सबमिट करें.

Advertisement

लिंक- सीधे आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement