OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन यानी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (Veterinary Assistant Surgeon) के 351 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जून 2021 से जारी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है.
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
वेतन की जानकारी
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन क्लास-2 (ग्रुप बी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं वाइवा वॉयस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.