scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri Result 2020: देशभर के सरकारी विभागों में निकली नौकरियों की यहां देखें जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 06 नवंबर 2020, 6:13 PM IST

Sarkari Naukri Result 2020: बैंक, SSC,रेलवे के अतिरिक्त भी कई अन्य सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र जानकारी न होने के चलते अपने मतलब की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं करते और अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. इसलिए AajTak एजुकेशन देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आया है.

Sarkari Naukri Result 2020 Sarkari Naukri Result 2020
5:14 PM (4 वर्ष पहले)

BEL Recruitment 2020: B.Tech डिग्री धारकों के लिए मौका

Posted by :- Raviraj Verma

देश की नवरत्‍न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, BEL ने एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 50 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के 50 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 के तहत की जानी है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2020 है. अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष है तथा चयनित उम्‍मीदवार को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार स्‍टाइपेंड का भुगतान भी किया जाएगा.

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: फॉर्म भेजने का पता

Posted by :- Raviraj Verma

प्रशासनिक अधिकारी
CSIR – राष्‍ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला
डॉ. होमी भाभा मार्ग, पुणे – 411008 (महाराष्‍ट्र)

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

UR/ EWS /OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 02 दिसंबर है. उम्‍मीदवार अपने भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी 31 दिसंबर तक दिए गए पते पर जमा करनी होगी. 

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

ऑफिसर पदों पर आवेदन करने  के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में B.E./B.Tech की डिग्री तथा निर्धारित एक्‍सपीरिएंस होना जरूरी है जबकि टेक्‍नीशियन पदों पर साइंस स्‍ट्रीम से 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है. 

Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण 

Posted by :- Raviraj Verma

टेक्‍नीशियन 20
टेक्निकल असिस्‍टेंट 10
टेक्निकल ऑफिसर 12
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर 02
सीनियर तकनीकी अधिकारी (फायर सेफ्टी ऑफिसर) 01 
कुल 45

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: ये है आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन और चयन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के साथ ऑफिशियल नोटिफिकेशन ncl-india.org पर जारी किया गया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें. 

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

NCL Recruitment 2020: डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू से ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल केमिकल लेबोरेट्री में टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, फायर सेफ्टी ऑफिसर तथा कई अन्‍य पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी का मौका है. कुल 45 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. हालांकि, सीनियर पदों पर भर्ती डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से की जाएगी.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

CSEB Recruitment 2020: इतना है आवेदन शुल्‍क 

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित कैटेगरी  के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 150/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है. एग्‍जाम फीस चालान के माध्‍यम से जमा की जा सकेगी.

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

CSEB Recruitment 2020: निर्धारित आयुसीमा 

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. इसके अतिरिक्‍त अन्‍य निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
3:39 PM (4 वर्ष पहले)

CSEB Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क के कुल 380 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को 8,300/- से 30,300/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

CSEB Recruitment 2020: LDC पदों पर भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

केरल स्‍टेट को-ऑपरेटिव सर्विस एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्‍मीदवार LDC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  वे आधिकारिक वेबसाइट csebkerala.org पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करें.

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: इन ट्रेड्स में होंगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 482 अप्रेंटिस पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसमें मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, IT, अकाउंटेट तथा HR ट्रेड शामिल हैं. 12वीं पास अथवा डिप्‍लोमा धारक कैंडिडेट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL), पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (SRPL), दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (SERPL)में अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए स्‍टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: आधिकारिक नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
10:35 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: इतना होगा वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7th Pay Matrix पर 44,900/- रुपए से 1,42,400/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

डिवीजनल इंस्‍पेक्‍टर (टेक्निकल) के 28 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ऑटोमोबाइल/ मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक हों. आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्‍मीदवार New Notifications सेक्‍शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रीजनल इंस्‍पेक्‍टर (टेक्निकल) एग्‍जाम 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 03 नवंबर से 03 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 28 नवंबर है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई सभी डीटेल्‍स चेक कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement