scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri Result 2021: दिल्‍ली, यूपी, बिहार, पंजाब समेत इन राज्‍यों में जारी हैं भर्तियां, जल्‍द करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 14 फरवरी 2021, 9:08 AM IST

Sarkari Naukri-Result 2021: केन्‍द्र और राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं. सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए देश में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी हम एक ही जगह पर लेकर आए हैं. लगातार जारी अपडेट्स पर नज़र रखें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates
6:34 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित - 40
OBC - 27
EWS - 10
SC - 15
ST - 8

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: मैनेजर के 100 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर सिक्‍योरिटी मैनेजर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 13 फरवरी 2021 है. चयनित उम्मीदवारों को बैंक की किसी भी शहर की ब्रांच में नियुक्त किया जा सकता है.

2:18 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती में ड्राइवर के पद भी हैं जिनपर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को चयन डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि आवेदकों की संख्‍या अधिक होती है तो स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट का भी आयोजन किया जा सकता है जिससे उम्‍मीदवारों की छंटनी की जा सके. अन्‍य कोई भी जानकारी पाने अथवा अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फॉर्मासिस्‍ट के पदों पर भर्ती के साथ ही ट्रेनी के पद भी भरे जाएंगे. बता दें कि सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव तथा आयुसीमा अलग अलग हैं. निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में ही देख सकेंगे. हालांकि, उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Advertisement
12:46 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: ऑफिसर समेत कई पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों की संख्‍या 63 है तथा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्‍मीदवार recruit.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की सुविधा 22 जनवरी से 22 फरवरी तक उपलब्‍ध है. अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपये है. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. नोटिफिकेशन लोकल भाषा में है इसलिए अनुवाद की जरूरत पड़ सकती है.
 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

रेसीडूअल रीजन में 438 तथा कल्‍याण कर्नाटक रीजन में 107 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है मगर आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. उम्‍मीदवारों का चयन शारिरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: 545 पद खाली, ग्रेजुएट्स करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सिविल पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 545 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया psicivilnhk20.ksp-online.in पर शुरू हो चुकी है तथा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही स्‍वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 24 फरवरी 2021 है. 

9:55 AM (4 वर्ष पहले)

Railway BLW Apprentice 2021: इतना मिलेगा स्‍टाइपेंड

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 से 22 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. चयनित उम्‍मीदवारों को रेलवे बोर्ड के नियमानुसार स्‍टाइपेंड दिया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 100 रुपये के आवेदन शुल्‍क के साथ ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

Advertisement
9:32 AM (4 वर्ष पहले)

Railway BLW Apprentice 2021: कौन कर सकता है अप्लाई

Posted by :- Raviraj Verma

44th Batch Act. Apprentice/2020 के तहत ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिस की 374 रिक्तियां भरी जानी हैं. उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि नॉन ITI चयन में, ITI प्राप्‍त उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, लेकिन उन्हें ITI स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. उम्‍मीदवार के पास केवल मार्कशीट/ प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्‍मीदवार के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

Railway BLW Apprentice 2021: ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) में  ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले blwactapprentice.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से जारी है. 

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: आवेदन करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

फिजिकल टेस्‍ट के अतिरिक्‍त, उम्‍मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्‍ट और बोनस मार्क्‍स के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट दोनो टेस्‍ट के बाद तैयार की जाएगी. उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन माध्‍यम में आवेदन करना होगा. उम्‍मीदवारों को मांगे गए सभी दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटो कॉपी बताए गए पते पर भेजनी होगी. 

पता:
Office of District Commandant Home Guard, 
Home Guard HQs Building Sec- 17/E, Chandigarh - 160007 

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 25 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है. पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष है जबकि महिलाओं के लिए 45 वर्ष है. किसी सरकारी मान्‍यताप्राप्‍त अस्‍पताल से प्राप्‍त वैध मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ ही उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. 

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: फिजिकल टेस्‍ट से होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

चंडीगढ़ पुलिस ने होम गार्ड वालंटियर्स के पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. होम गार्ड पदों पर तीन वर्ष की अवधि के लिए स्वैच्छिक आधार पर भर्ती की जाएगी जिसे दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट chandigarhcice.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 14 फरवरी 2021 है.

Advertisement
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो गई है तथा आवेदन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. एडमिट कार्ड 01 मार्च को जारी किए जाएंगे तथा लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्‍ट 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को कम से कम 12 महीनों की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा. 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: कब होगी लिखित परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं. IOCL Eastern Region Apprentice 2021 के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: 505 रिक्‍त‍ियों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी ईस्‍टर्न इंडियन डिवीज़न में टेक्निकल अपरेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. उम्‍मीदवार पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें डीटेल्‍स चेक करें.

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC PCS Recruitment 2021: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 125/- रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 65/- रुपये तथा PH उम्‍मीदवारों के लिए 25/- रुपये है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. UPPSC PCS 2021 भर्ती के अंर्तगत कई पर हैं और सभी के लिए आवेदन की निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं. 

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC PCS Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

अधिसूचना के अनुसार, UPPSC PCS 2021 ऑनलाइन आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो गए हैं. भर्ती परीक्षा का शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 05 मार्च 2021 है. सहायक वन संरक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्‍स) परीक्षा 2021 में उपस्थित होना होगा और क्‍वालिफाई होने पर ही सहायक पर्यवेक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकेंगे. 

Advertisement
8:34 AM (4 वर्ष पहले)

UPPSC PCS Recruitment 2021: 416 भर्तियों के लिए करें आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लगभग 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो UPPSC PCS 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (A.C.F.)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (R.F.O.) सेवा परीक्षा 2021 के लिए शुक्रवार 05 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

BHEL 2021 Notification: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 22 फरवरी तक ऑनलाइन एप्लिकेशन कर सकते हैं. अप्‍लाई करने के बाद कैंडिडेट अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म अपने पास सेव कर लें. नोटिफिकेशन की मदद से इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. 

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

BHEL 2021 Notification: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन की प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 22 फरवरी 2021 है. किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट धारक उम्‍मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 14 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है. 

7:21 AM (4 वर्ष पहले)

BHEL 2021 Notification: 10वीं पास के लिए मौका, भरी जाएंगी 330 रिक्तियां

Posted by :- Raviraj Verma

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने ITI अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. लगभग 300 रिक्त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं. भर्ती के संबंध में विस्‍तृत जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bplcareers.bhel.com पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. 

Advertisement
Advertisement