scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2021: बैंक, पुलिस, डाक, रेलवे समेत अन्‍य विभागों में हैं हजारों भर्तियां, फौरन करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 28 फरवरी 2021, 9:12 AM IST

Sarkari Naukri-Result 2021: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे Latest Job Updates के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates: Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates:
5:58 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 (Bihar Police Fireman Recruitment 2021) के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 01 अगस्त, 2020 से की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 69100 रुपये तक वेतन

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार पुलिस में पुरुष और महिला, दोनों वर्गों के लिए बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत 2380 कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. दरअसल ये भर्ती केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने निकाली है, जिसके तहत अग्निशमन सेवा में फायरमैन के 2380 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

ज्‍वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्‍टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्‍य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

2:31 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: अप्‍लाई करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

ज्‍वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्‍टर के 26 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्‍टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्‍मीदवार केवल ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्‍य किसी माध्‍यम से आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्‍लाई करते समय ही उम्‍मीदवारों को अपने सभी डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें. 

Advertisement
1:41 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: ज्‍वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्‍टर पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्‍वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्‍टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्‍छुक उम्‍मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्‍मीदवारों की भर्ती कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर की जाएगी.

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास साइंस स्‍ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है जबकि अन्‍य पदों के लिए किसी भी स्‍ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए उम्‍मीदवारों को निर्धारित छूट भी है. बता दें कि नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार 25 फरवरी को जारी किया गया है. ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल 2021 है.

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर (सिविल पुलिस): 9027 पद
प्‍लाटून कमांडर: 484 पद
पीएसी तथा फायर ऑफिसर: 23 पद
कुल: 9534 पद

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर विस्‍तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से पुलिस विभाग में कुल 9534 पद भरे जाने हैं जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में ही मौजूद हैं. 

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2021: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए और कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी जरूरी है. आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा निर्धारित आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.

Advertisement
10:14 AM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

आंध्र प्रदेश डाकघर, दिल्ली डाकघर और तेलंगाना डाकघर के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 इस वर्ष जनवरी 2021 में शुरू हुई थी. कुल 3679 रिक्तियां इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरी जानी हैं जिसमें से 2296 आंध्र प्रदेश, 233 दिल्‍ली और 1140 तेलंगाना के लिए हैं. तीनो भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अलग अलग जारी किए जा चुके हैं. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2021: आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक विभाग) ने आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल, तेलंगाना पोस्टल सर्कल और दिल्ली पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन अब 01 मार्च 2021 तक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 थी.

Advertisement
Advertisement