जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट अथवा indiapost.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन 08 मार्च से शुरू हो गए हैं तथा अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 अप्रैल है. उम्मीदवार जिस डाक सर्किल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जानकारी देख सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक तथा अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर छत्तीसगढ़ और केरल पोस्टल डाक सर्किल में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. कुल 2558 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए जरूरी डिटेल्स नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. दोनो ही पोस्टल सर्किल में भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं, डेट्स और अन्य मानक एक ही हैं.
सभी विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित पात्रताएं भी अलग अलग हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी रिक्त पद के लिए आवेदन करने से पहले निर्धारित योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से देख लें. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने सभी जरूरी शैक्षणिक दस्तावेजों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर फीस जमा करनी होगी. एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये निर्धारित है. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
स्पेशल एजुकेटर: 1126 पद
असिस्टेंट फोरमैन: 158 पद
पर्सनल असिस्टेंट: 84 पद
लेबोरेट्री असिस्टेंट: 66 पद
जूनियर असिस्टेंट: 62 पद
इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल), होम्योपैथिक फार्मासिस्ट: 44 पद
असिस्टेंट केमिस्ट: 40 पद
आयुर्वेद फार्मासिस्ट: 24 पद
अन्य: 205 पद
कुल: 1809 पद
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1809 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत स्पेशल एजुकेटर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर तथा अन्य पदों पर भर्ती की जानी है. DSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1809 रिक्तियां भरी जानी हैं और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए 14 अप्रैल तक का समय मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आवेदन की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है. सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150/- रुपये है. ऑनलाइन एप्लिकेशन के समय परीक्षा शुल्क 100/- रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा और एप्लिकेशन फीस में छूट भी है. अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (हाइवे डिपार्टमेंट): 183 पद
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स): 348 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 05 पद
कुल: 537 पद
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने TNPSC कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया TNPSC की आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 537 रिक्त पदों को भरा जाएगा. TNPSC CES Exam 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2021 है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा सभी भर्तियां पूरी तरह से योग्यता आधारित हैं. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन में बताई गई अतिरिक्त पात्रता के साथ, कम से कम 50% नंबरों से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय NCERT द्वारा न्यूनतम 50% नंबरों से संबंधित विषय में दो वर्षों का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स और B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट - 24 मार्च 2021
एप्लिकेशन की लास्ट डेट - 23 अप्रैल 2021
रजिस्टर्ड ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट करने की लास्ट डेट - 30 अप्रैल 2021
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ग्रुप B में साइंस स्ट्रीम के तहत 139 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 मार्च 2021 से 23 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित टीचर्स को 44,600/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
भारत सरकार/राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा के उत्तीर्ण होने के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए. उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार कम से कम 10 वीं कक्षा तक [अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में] स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो.
केरल पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार केरल पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 के लिए 08 मार्च से 07 अप्रैल 2021 तक appost.in पर आवेदन कर सकते हैं. कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओटापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिचूर, त्रिपुरा, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण में 1421 भर्तियां हैं.
स्टेट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर- अर्थशास्त्र विषय के साथ सोशल साइंस में 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / रूरल डेवलपमेंट / रूरल मैनेजमेंट / राजनीति विज्ञान / समाजशास्त्र / एंथ्रोपोलॉजी / सामाजिक कार्य /विकास अध्ययन / इतिहास और समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए 30 वर्ष की उम्र से लेकर 50 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन- इस पद के लिए उम्मदीवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 25 वर्ष की उम्र से लेकर 40 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
यंग फेलो- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / अर्थशास्त्र विषय के साथ सोशल साइंस में 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / रूरल डेवलपमेंट / रूरल मैनेजमेंट / राजनीति विज्ञान / समाजशास्त्र / मानव विज्ञान / सामाजिक कार्य / विकास अध्ययन / इतिहास और समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. इस पद के लिए 21 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (National Institute of Rural Development and Panchayati Raj, NIRDPR) ने 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत यंग फेलो, क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन और स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया को दोबारा (री-ओपन) खोला गया है.
पदों का विवरण
स्टेट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर- 10 पद
यंग फेलो- 250 पद
क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन- 250 पद
कुल पद- 510
समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य यानी जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 337 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 मार्च 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल जबकि आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल तय है.
पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MBA / MCA / M। Com / M। Sc। / MA) या फिर ग्रेजुएट (B. Sc/ BA / B. Com / BBA / BCA) साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार अंग्रेजी लिखने और बोलने में परफेक्ट होना चाहिए. अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, वित्तीय प्रक्रिया, स्थापना और भर्ती मामलों में अनुभव होना चाहिए. जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है. बस एक क्लिक से सीधे आप ऑनलाइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे. किसी अन्य मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2021 है. शाम 5:00 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
आईआईटी कानपुर में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कार्यालय में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आवश्यकता के आधार पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. उम्मीदवार का चयन स्काइप या जूम के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू पर आधारित होगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.
अधिकारी अभियोजन अधिकारी के पद के लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती तीन चरणों के आधार पर होगी. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवार को सभी तीन चरणों में पास होना होगा. तीन चरण इस प्रकार हैं.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- व्यक्तित्व परीक्षण
चयनित उम्मीदवारों को Rs.47,600 -1,51,100 तक वेतन मिलेगा.
- आधिकारिक साइट jkpsc.nic.in पर जाएं या सीधे नीचे दिए गए लिंक से आवेदन करें जो 09 अप्रैल 2021 तक सक्रिय रहेगा.
- होम पेज पर, जेकेपीएससी अभियोजन अधिकारी भर्ती 2021 पर क्लिक करें और 2021 का विज्ञापन 01-पीएससी (डीआर-पी) डाउनलोड करें.
-विज्ञापन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
- सभी आवश्यक विवरणों के साथ ऑनलाइन जेकेपीएससी अभियोजन अधिकारी आवेदन पत्र 2021 भरें.
- लागू होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंतिम तिथि से पहले इसे अधिकारियों को भेजें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने अभियोजन अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 70 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार 8 मार्च से 9 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कानून में ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अभियोजन अधिकारी पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 24 फरवरी 2021 को जारी की गई है.