MPPSC State Forest Service Exam 2021 Notification: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (State Forest Service Exam 2021) के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी जरूरी जानकारियां देखें और 10 फरवरी तक आवेदन दर्ज करें. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in, mppsc.com अथवा mponline.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा अप्लाई कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 111 रिक्तियां भरी जानी हैं. इनमें से 105 पद फॉरेस्ट रेंजर पदों के लिए हैं और बाकी 06 पद असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर पदों के लिए हैं. भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा.
आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं पदानुसार अलग अलग हैं. फॉरेस्ट रेंजर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, इंजीनियरिंग, एग्रिकल्चर या बायोलॉजी में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर के लिए आवेदकों के पास इंजीनियरिंग या साइंस या संबंधित विषय में डिग्री होना आवश्यक है.
फॉरेस्ट रेंजर पदों पर उम्मीदवारों को 36,200 से 1,14,800 रुपए तक की सैलरी मिलेगी जबकि असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे मौजूद है.
ये भी पढ़ें-