scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2021: यहां मिलेंगी सरकारी नौकरी से जुड़ी हर ताजा अपडेट, देखें कहां है भर्तियां

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 24 जनवरी 2021, 9:17 AM IST

Sarkari Naukri-Result 2021: यूपी, दिल्‍ली, बिहार, मध्‍यप्रदेश और कई अन्‍य राज्‍यों में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भर्तियां निकली हुई हैं. सरकारी नौकरी पाने की तलाश में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्‍ध है. ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live: Sarkari Naukri Result 2021 Live:
5:55 PM (4 वर्ष पहले)

Railway BLW Apprentice 2021: कौन कर सकता है अप्लाई

Posted by :- Raviraj Verma

44th Batch Act. Apprentice/2020 के तहत ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिस की 374 रिक्तियां भरी जानी हैं. उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि नॉन ITI चयन में, ITI प्राप्‍त उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, लेकिन उन्हें ITI स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. उम्‍मीदवार के पास केवल मार्कशीट/ प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्‍मीदवार के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. 

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

Railway BLW Apprentice 2021: ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय रेलवे के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) में  ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. BLW की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले blwactapprentice.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से जारी है. 

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC IES/ISS Result 2021: लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC IES / ISS 2021 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 22 फरवरी 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में प्रोविजनल रूप से पास हुए हैं, वे अब इंटरव्‍यू / पर्सनल टेस्‍ट में उपस्थित होंगे. इंटरव्‍यू की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी. जो उम्मीदवार UPSC IEE/ ISS 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

SSC CHSL Final Answer Key 2021: टियर-1 की फाइनल आंसर की जारी

Posted by :- Raviraj Verma

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हॉयर सेकेण्‍डरी लेवर (10 + 2) भर्ती की टियर 1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो SSC CHSL Tier I परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकर‍िक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर की वेबसाइट पर 22 जनवरी से 21 फरवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
12:46 PM (4 वर्ष पहले)

RBI Recruitment 2021: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. उम्‍मीदवारों को 50/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की लास्‍ट डेट 12 फरवरी 2021 है. 

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

RBI Recruitment 2021: इतना होगा बेसिक-पे

Posted by :- Raviraj Verma

रिक्‍त‍ियां राज्‍यवार और कैटेगरी वार अलग अलग हैं. अप्‍लाई करने के बाद उम्‍मीदवारों को ऑल इंडिया ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना होगा. क्‍वालिफाई होने पर एक फिजिकल टेस्‍ट से गुजरना होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को 10,940/- के बेसिक पे पर नौकरी पर रखा जाएगा. इसके साथ अन्‍य भत्‍ते भी दिए जाएंगे. Ex-Serviceman इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई करने के पात्र हैं. अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार को 10वीं पास होना भी जरूरी है. 

11:48 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए 241 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य पूर्व सैनिक, RBI सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 22 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. कुल 241 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्‍लोमा या ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्‍मीदवारों को ट्रेड के अनुसार 7,000/- से 9,000/- रुपए तक का स्‍टाइपेंड भी दिया जाएगा.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: इन ट्रेड्स में है अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 30 पद
एरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- 15 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्‍टुमेंटेशन/ टेली इंजीनियरिंग - 12 पद
कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग - 18 पोस्ट
मेटलर्जी/ मटीरियल साइंस - 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 01 पद

डिप्‍लोमा अप्रेंटिस
मैकेनिकल / प्रोडक्शन / टूल एंड डाई डिज़ाइन - 15 पोस्ट
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन -10 पोस्ट
कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर नेटवर्किंग - 5 पोस्ट

ITI अप्रेंटिस
मशीनिस्ट - 5 पद
फिटर - 8 पद
टर्नर - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
वेल्डर - 2 पद
शीट मेटल वर्कर - 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 12 पद
स्वास्थ्य सुरक्षा सहायक - 2 पद

कुल - 150 पद

Advertisement
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 150 उम्‍मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर नोटिफिकेशन 06 जनवरी को जारी किया गया है और एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 29 जनवरी 2021 है.

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: डिप्‍लोमा धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO, गैस टर्बाइन रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अपने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

चयन के लिए उम्‍मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद फेज 2 ऑनलाइन टेस्‍ट, फिजिकल टेस्‍ट, एडेप्टिविटी टेस्‍ट 1,2 और मेडिकल टेस्‍ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनेगी. उम्‍मीदवारों की ऊंचाई, आंखों की रोशनी, दांतो समेत अन्‍य सभी जांचें होंगी. 

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: इतना होगा वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

IAF Airmen Selection Test का आयोजन 18 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा. चयनित उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600/- रुपये का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा तथा ट्रेनिंग पूरी होने पर ग्रुप 'Y' के उम्‍मीदवारों को 26,900/- रुपये और ग्रुप 'X' के उम्‍मीदवारों को 33,100/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: इन पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

अविवाहित पुरुष (भारतीय/ नेपाली) इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती ग्रुप X (एजुकेशन इंस्‍ट्रक्‍टर ट्रेड को छोड़कर) और Airmen Group Y (ऑटोमोबाइल टेक्‍नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, भारतीय वायु सेना (पुलिस), भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) में) के लिए 01/2022 इंटेक के त‍हत की जा रही है.

Advertisement
3:22 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Air Force Airmen Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y' ट्रेड्स में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रोसेस 22 जनवरी 2021 से शुरू हो गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा 07 फरवरी 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

UPHJS Recruitment 2020: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को चयन प्रिलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए लिंक 20 जनवरी को लाइव होगा और उम्‍मीदवार 19 फरवरी तक अप्‍लाई कर सकेंगे. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 1000/- रुपए है. प्रीलिम्‍स परीक्षा की टेंटेटिव डेट 05 अप्रैल 2021 है. 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

UPHJS Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास LLB की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा कम से कम 7 वर्षों की एडवोकेट प्रैक्टिस भी होनी चाहिए. उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष तथा अधिक से अधिक 45 वर्ष हो सकती है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में निर्धारित छूट भी दी जाएगी. 

12:55 PM (4 वर्ष पहले)

UPHJS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित 45 पद
OBC 23 पद
SC 18 पद
ST 01 पद
अनफिल्‍ड 11 पद
कुल 98 पद

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

UPHJS Recruitment 2020: जिला जज की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश हायर ज्‍यूडिशियल सर्विस ने प्रदेश में जिला जज के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट, प्रयागराज ने इन पदों पर भर्ती के लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करके लास्‍ट डेट से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी तथा 19 फरवरी तक जारी रहेगी. 

Advertisement
11:39 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 200/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 150/- रुपए है. PwD उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. उम्‍मीदवारों का चयन एक 85 नंबर की लिखित परीक्षा और 15 नंबर के इंटरव्‍यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित कैटेगरी के 8वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. SC/ST/PH कैटेगरी के 5वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. 

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

नॉन टेक्निकल, ग्रुप D कैटेगरी के मल्टी टास्किंग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. कुल 2,500 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए चयनित उम्‍मीदवारों को 1,400/-रुपए के ग्रेड-पे नौकरी पर रखा जाएगा. उम्‍मीदवारों को त्रिपुरा स्‍टेट पे-मैट्रिक्‍स 2018 के आधार पर सैलरी मिलेगी. ऑनलाइन एप्लिकेशन 28 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 11 फरवरी 2021 है.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: 2,500 MTS पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

ज्‍वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर मल्‍टी टास्किंग (MTS) के रिक्‍त 2,500 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस संबंध में पूरी जानकारी डॉयरेक्‍ट्रेट ऑफ एम्‍प्‍लॉयमेंट सर्विसेज़ एंड मैनपॉवर प्लैनिंग (DESMP), त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर जारी की गई है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं, आवेदन शुल्‍क तथा चयन आदि से जुड़ी अन्‍य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

Advertisement
10:17 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: इतनी होनी चाहिए आयु

Posted by :- Raviraj Verma

सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: स्‍पोर्ट्सपर्सन के लिए जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, 'मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.'

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: सेना का हिस्‍सा बनने का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement