RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1014 खाली पदों पर बहाली की जाएगी. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का आखिरी मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.
आरपीएससी ने 14 अगस्त 2024 से असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती विज्ञापन संख्या 10/2024 के ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया था. आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद आरपीएससी जल्द ही कंबाइड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2024 का शेड्यूल जारी करेगा. योग्य आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
विभागवार वैकेंसी डिटेल्स
PHED : सिविल : 365 पद
PHED : मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल : 101 पद
PWD : सिविल : 125 पद
PWD : इलेक्ट्रिकल : 20 पद
WRD : सिविल 156 पद
WRD : मैकेनिकल : 03 पद
पंचायती राज विभाग : सिविल/कृषि : 61 पद
कुल: 1014 पद
40 वर्ष तक के उम्मीदवार करें आवेदन
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 21 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 40 साल नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल, या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री (B.E./B.Tech) होनी चाहिए. फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा.
RPSC AE Recruitment 2024 Notification
कैसे करें आवेदन?
RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें. पंजीकरण करें और लॉगइन करें. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें. ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करके फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें. आपका फॉर्म जमा हो जाएगा. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.