scorecardresearch
 

RPSC Recruitment 2020: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020, Sarkari Naukri Job Vacancy
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020, Sarkari Naukri Job Vacancy

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर  के कुल 918 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 है.

Advertisement

RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही UGC NET/ SLET/SET परीक्षा पास होना जरूरी है.

देखें: आजतक LIVE TV
आयु सीमा
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. जबकि OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी. 


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Advertisement


कब तक करें आवेदन?
RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की प्रक्रिया 9 नवंबर से 8 दिसंबर, 2020 तक थी. जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement