RSMSSB Stenographer Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जिस पर आवेदन करने का आज यानी 24 सितंबर को आखिरी मौका है. इन पदों पर भर्ती के लिए 1211 वैकेंसी निकाली गई है, जिन पर 12वीं पास के साथ कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीवार आज ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि ठीक करने की अंतिम तिथि (नए यूजर के लिए) : 25 सितंबर से 01 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि ठीक करने की अंतिम तिथि (पुराने यूजर के लिए) : 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2020
पद का नाम: स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या: 1211
विभाग के अनुसार स्टेनोग्राफर के पदों पर रिक्तियां
सेक्रेटेरिएट विभाग- 70
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन- 05
स्टेट सब-ऑर्डिनेट डिपार्टमेंट/ऑफिस- 1136
शैक्षणिक योग्यता
RSMSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्राफर के पदों पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलवा कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में 'O' या हायर लेवल सर्टिफिकेट कोर्स या COPA/ DPCS सर्टिफिकेट या डिग्री/डिप्लोमा होना भी आवश्यक है.
आयु सीमा
स्टेनोग्राफर के पदों पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के उम्मीवार आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में रियायत दी गई है. सभी वर्ग के लिए आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क जमा करना होगा, वहीं OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 350 रुपये जबकि SC/ST/PH वर्ग को 250 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई मित्रा कियोस्क से किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन
राजस्थान में स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आज ही आवेदन कर दें. अप्लाई करने के लिए यहां करें क्लिक
चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें