RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट (Rajasthan Lab Assistant Jobs) के 1012 पदों भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022 निर्धारित है.
बता दें कि उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 28 और 29 जून 2022 को होगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 से पहले 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के दौरान जनरल कैटेगरी, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये देय होगा. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. यहां क्लिक पढ़ें इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन