Sarkari Naukri Job 2021 Updates: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हम यहां नौकरी से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं. उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Government Jobs) और सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result) से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज पर अपनी नजर बनाए रखें.
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने कई पद जैसे महाप्रबंधक (निर्माण) के 3 पद, अतिरिक्त महाप्रबंधक (सुरक्षा) के 1 पद, अतिरिक्त महाप्रबंधक (लीगल) के 1 पद, अतिरिक्त महाप्रबंधक (क्यूए / क्यूसी) के 1 पद और एडिशनल जनरल मैनेजर (वित्त और लेखा) के 2 पद यानी कुल 8 पदों पर 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर आवेदन मांगे हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 4 जून 2021 है.
चेन्नई मेट्रो में चयनित उम्मीदवारों में महाप्रबंधक के लिए 1,50,000 से 1,90,000 रुपये, अतिरिक्त महाप्रबंधक के लिए 1,20,000 रुपये और उप महाप्रबंधक (वित्त और लेखा) के लिए 90,000 रुपये वेतन तय किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर में प्रोफेसर के 30 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 22 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 पद यानी कुल 127 पदों पर वैकेंसी निकली है. चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 1,01,500 रुपये से लेकर 1,68,900 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी. सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये तो SC/ST, PWD और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 200 रुपये तय किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार पोस्टल सर्कल ने शाखा पोस्टमास्टर सहायक, शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 1940 पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है और आवेदन शुल्क केवल 100 रुपये ही निर्धारित किया गया है. बता दें कि आवेदन बिहार के विभिन्न जिले जैसे बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, औरंगाबाद, पटना, गया, भोजपुर, पटना साहिब, रोहतास, वैशाली, सीवान, सीतामढ़ी के लिए किए जाएंगे.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर वैकेंसी निकाली है. बता दें कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. योग्यता में उम्मीदवार का इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.आवेदन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह भरकर पोस्ट कर भेजना होगा. आयु सीमा 45 से 58 वर्ष तक तय किया गया है.
पता है: कंपनी सचिव, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रशासनिक कार्यालय, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने बीएचएमएस (BHMS) पास उम्मीदवारों से 186 पदों पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आज यानी 21 मई से शुरू हो रहे हैं और इसकी अंतिम तिथि 22 जून है.
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून है. आयु सीमा की बात करें तो यह 21 से 32 तक तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 के आधार पर 44,900 सैलरी दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार स्वास्थ्य विभाग में MBBS पास उम्मीदवारों के लिए 1430 जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. आवेदन प्रक्रिया 15 मई से ही शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 24 मई है. जूनियर रेजिडेंट के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी है.
जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले पुरुषों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष जबकि महिलाओं के लिए 40 साल उम्र सीमा तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को 65,000 रुपये प्रतिमाह के तौर पर वेतन दिया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.