scorecardresearch
 

SBI Recruitment 2021: सरकारी बैंक में 5237 पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri, SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के 5237 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन 27 अप्रैल से शुरु हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 है.

Advertisement
X
SBI Clerk Recruitment 2021: सरकारी नौकरी
SBI Clerk Recruitment 2021: सरकारी नौकरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकारी बैंक में 5237 पदों पर भर्ती
  • आवेदन की शुरुआत 27 मई 2021 से हो चुकी है

SBI Clerk Recruitment 2021: सरकारी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक मौका लेकर आया है. भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई (SBI) क्लर्क भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2021 तक है. इसके जरिए 5237 पद भरे जाएंगे. 

Advertisement

उम्मीदवार केवल एक राज्य में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश / विशेष क्षेत्र की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए. 

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख- 27 अप्रैल, 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 17 मई, 2021
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर- 26 मई, 2021 
  • प्रारंभिक परीक्षा जून- 2021
  • मुख्य परीक्षा 31 जुलाई- 2021

सैलरी
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को 11765 से लेकर 31450 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल, 2021 तक 20 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाणपत्र हैं, उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD पास करने की तिथि 16 अगस्त, 2021 को या उससे पहले की हो. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट ऑप्टेड स्थानीय भाषा का एक परीक्षण शामिल होगा. 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा से युक्त ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 3 सेक्शन के साथ 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता शामिल है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 
 

 

Advertisement
Advertisement