scorecardresearch
 

SARKARI NAUKRI: MMRDA ने कई पदों पर निकाली सरकारी भर्ती, 1.5 लाख मिलेगी सैलरी, फ्री में करें अप्लाई

Sarkari Naukri (MMRDA Section Engineer Recruitment 2020): MMRDA ने सेक्शन इंजिनियर समेत 11 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी.

Advertisement
X
SARKARI NAUKRI UPDATES MMRDA Section Engineer Recruitment 2020
SARKARI NAUKRI UPDATES MMRDA Section Engineer Recruitment 2020

Advertisement

MMRDA Section Engineer Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने 215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत सेक्शन इंजीनियर समेत 11 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आदेवन के लिए आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2020 है. MMRDA Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा में पास होना अनिवार्य है.

इस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा है. नौकरी का स्थान महाराष्ट्र के मुंबई में होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

भर्ती के पद नाम, संख्या और वेतनमान

पद नाम वैकेंसी वेतनमान
स्टेशन मैनेजर 06 41800 – 132300/-
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर 04 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजिनियर 25 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजिनियर 113 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजिनियर (सिविल) 04 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजिनियर (सिविल) 08 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजिनियर (E&M) 02 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजिनियर (E&M) 05 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजिनियर (S&T) 18 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजिनियर (S&T) 29 41800 – 132300/-
सुपरवाइजर (कस्टम रिलेशन) 01 41800 – 132300/-

इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों और आवेदन पत्र को भेजना होगा.

Advertisement

Sarkari Naukri 2020 Live Updates:इन विभागों में बंपर वैकेंसी, जानें नौकरी से जुड़ी जानकारी

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmrda.maharashtra.gov.in/

पर भी जा सकते हैं. वहीं, वैकेंसी से जुड़े नोटिफिकेशन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.

बिहार में निकलीं बंपर सरकारी भर्ती, जानें डिटेल्स

Advertisement
Advertisement