scorecardresearch
 

UPPSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत 328 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की डिटेल्स

UPPSC Recruitment 2020 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत कुल 328 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2021 कर दिया गया है.

Advertisement
X
uppsc recruitment 2020
uppsc recruitment 2020

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय होमोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों के असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आयोग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इससे पहले आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पदों की संख्या
UPPSC Recruitment 2020 की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत कुल 328 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसका विवरण इस प्रकार है.....

  • यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 128 पद
  • विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 61 पद
  • राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्‍चरर - 130 पद
  • लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट - 03 पद
  • रिसर्च ऑफिसर - 04 पद
  • यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद

शैक्षणिक योग्यता
UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग-अलग हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 26 से 40 वर्ष निर्धार‍ित है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
 

Advertisement

कब तक करें आवेदन?
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2021 कर दिया गया है. जबकि शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है. 

बढ़ी हुई तारीख की नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement