scorecardresearch
 

UPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर रिसर्च ऑफिसर के लिए निकली भर्ती, जानें- कैसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां पढ़ें योग्यता संबंधित खबरें.

Advertisement
X
 प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें 35 विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

Advertisement

यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी),  रिसर्च ऑफिसर (सोशल स्टडीज), सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.  (यहां देखें सभी पदों से जुड़ी डिटेल्स, करें क्लिक)

क्या चाहिए योग्यता

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर की पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री और पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

इसी के साथ सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में कम से कम 3  साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए. (अधिक  जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें, यहां करें क्लिक)

कब तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

इन सभी पदों पर 10 सितंबर 2020, राज 11:59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा.

कितनी है आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस  25 रुपये है, वहीं  SC/ST/दिव्यांग और महिलाओं को किसी भी प्रकार की आवेदन फीस भरने की कोई जरूरत नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement