scorecardresearch
 

UPSC Recruitment 2022: ड्रग इंस्पेक्टर से असिस्टेंट प्रोफेसर तक कई पदों पर निकलीं भर्तियां, 2 जून तक करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास नौकरी के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. UPSC ने कुल 50 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
UPSC Recruitment 2022
UPSC Recruitment 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 रुपये है आवेदन शुल्क
  • 50 पदों पर निकलीं भर्तियां

UPSC Recruitment, Sarkari Naukri 2022: संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) ने कुल 50 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 जून तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

UPSC Recruitment 2022: पदों का विवरण 
संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती निकालीं हैं. इन पदों पर कुल 50 रिक्तियां-

  • ड्रग इंस्पेक्टर (आयुर्वेद): 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग): 9 पद
  • हिंदी में मास्टर: 1 पद 
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (लागत): 22 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (मानचित्र): 1 पद
  • साइंटिस्ट 'बी' (रसायन विज्ञान): 3
  • पद जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (बैलिस्टिक्स): 1 पद
  • जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (एक्सप्लोसिव्स): 1 पद
  • जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी): 2 पद
  • सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 1 पद 
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ): 8 पद

UPSC Recruitment, Job Eligibility: जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री होनी चाहिए. बता दें, पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हैं. उम्मीदवार नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
30 वर्ष से 50 वर्ष तक के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज आयु सीमा और अनुभव अलग-अलग है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो, एसएससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी आवेदकों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा या मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड ऑनलाइन माध्यमों से किया जाना चाहिए.

UPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement
Advertisement