जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कई पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 16 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. नई दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी में 4 विभिन्न पदों के लिए कुल 15 भर्तियां निकाली गई हैं. आइए जानते हैं भर्तियों से जुड़ीं आवश्यक जानकारियां.
किन किन पदों पर होंगी भर्तियां
लेवल 7 सेक्शन ऑफिसर के लिए 4 पद रिक्त हैं. वरिष्ठ असिस्टेंट के लिए 2 पदों पर रिक्तियां हैं. पर्सनल असिस्टेंट के लिए 8 और स्टेनोग्राफर के लिए 1 पद खाली है.
आयु सीमा
जेएनयू द्वारा जारी की गई रिक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है. हालांकि, किसी भी पद के लिए न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके मुताबिक 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीद्वार आवेदन के योग्य होंगे.
देखें : आजतक LIVE TV
वेतन की जानकारी
ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है.
आवेदन भेजने का पता
कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार (भर्ती सेल), कक्ष संख्या 131, प्रशासनिक ब्लॉक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई महरौली रोड, नई दिल्ली 110067
जेएनयू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्तियों के बारे मे ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :