scorecardresearch
 

JOBS: WBSU में फील्ड वर्कर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

WBSU Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय (WBSU) की तरफ से फील्ड वर्कर और जूनियर रिसर्च फेलो समेत कई पदों पर के लिए वैकेंसी निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार 15 मई 2020 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2020 (सरकारी नौकरी)
Sarkari Naukri 2020 (सरकारी नौकरी)

WBSU Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय (WBSU) की तरफ से फील्ड वर्कर और जूनियर रिसर्च फेलो समेत कई पदों पर के लिए वैकेंसी निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार 15 मई 2020 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, फिल्ड असिस्टेंट, फील्ड सुपरवाइजर और फिल्ड वर्कर के पद के लिए आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है.

जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास M.Sc. सीएसआईआर- यूजीसी / आईसीएआर / डीबीटी या किसी राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा आयोजित वनस्पति विज्ञान / जैव रसायन / माइक्रोबायोलॉजी में नेट या गेट परीक्षा में पास होने का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है.

इसके अलावा फिल्ड असिस्टेंट और फील्ड सुपरवाइजर के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में B.Sc. की डिग्री का होना अनिवार्य है. वहीं, B.A/B.Sc. डिग्री धारक फिल्ड वर्कर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण...

> जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए 2 पद

> रिसर्च एसोसिएट I के लिए 1 पद

> फिल्ड असिस्टेंट/फील्ड सुपरवाइजर के लिए 1 पद

> फिल्ड वर्कर के लिए 7 पद

wbsu-recruitment-2020-apply-for-11-field-worker--junior-research-fellow-and-other-posts-page-001_050620083614.jpg

wbsu-recruitment-2020-apply-for-11-field-worker--junior-research-fellow-and-other-posts-page-002_050620083633.jpg

योग्य उम्मीदवार उपरोक्त नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर 15 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement