scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri 2020: बैंक, SSC, रेलवे, पुलिस समेत इन सरकारी विभागों में निकली हैं नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 17 नवंबर 2020, 9:17 AM IST

Sarkari Naukri Job 2020, SBI PO Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देशभर में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों में नौकरियां निकली हैं जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं. इन सभी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह पर पाकर प्रतियोगी छात्र आसानी से अपने मतलब की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि नौकरी की जानकारी के साथ ही हम मांगी गई सभी जरूरी योग्‍यताओं की जानकारी भी साथ ही देते हैं ताकि उम्‍मीदवार किसी ऐसी नौकरी के लिए अप्‍लाई न कर दें जिसके लिए वे पात्र नहीं हैं. ऐसा होने पर उम्‍मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाता है. इसलिए, इच्‍छुक प्रतियोगी अभ्‍यर्थियों को यह सलाह है कि वे सभी जानकारी चेक करने के बाद ही आवेदन दर्ज करें.

Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates
5:44 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं और आवेदन शुल्‍क

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी. सामान्य और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112/- रुपये का भुगतान करना होगा.

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: कांस्‍टेबल के 8,415 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 8,415 कांस्‍टेबल पद भरे जाने हैं. बता दें कि चयनित उम्‍मीदवारों को  21,700/— से 69,100/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक है तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: देना होगा फिजिकल एग्‍जाम भी

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को एक अनिवार्य शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा. पुरुष और महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई, छाती का माप और दौड़ के लिए मानक निर्धारित हैं. फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को अन्‍य शारिरिक परीक्षणों से भी गुजरना होगा. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि अप्‍लाई करने से पहले फिज़‍िकल एग्‍जाम से जुड़ी जानकारियां नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने अथवा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिए गए हैं. 

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

फॉरेस्‍टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं  फॉरेस्‍ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए 1128 पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्‍टर और फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्‍मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट से भी गुज़रना होगा. विस्‍तार में जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस में अप्‍लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2020: ये है पूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

रजिस्‍ट्रेशन या भर्ती प्रक्रिया के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना होगा. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर बांई तरफ दिख रहे Live Notifications सेक्‍शन में दिखेगा. कोई भी समस्‍या आने पर उम्‍मीदवार वेबसाइट पर दिए हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं अथवा दी गई आईडी पर ई-मेल कर सकते हैं. 

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद एक यूनीक रजिस्‍ट्रेशन नंबर जनरेट होगा जिससे आगे की आवेदन प्रक्रिया में प्रयोग करना होगा. दूसरे स्‍टेप में उम्‍मीदवारों को एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. अपनी कैटेगरी के अनुसार उम्‍मीदवार फीस जमा करेंगे और अगले स्‍टेप पर जाएंगे. अब कैंडिडेट को एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद अपना पोस्‍ट प्रिफरेन्‍स भरना होगा और अंत में अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव करनी होगी. 

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

India Post GDS Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 1,634 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय डाक के झारखण्‍ड और पंजाब पोस्‍टल डाक सर्कल विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो गई है तथा रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्‍ट डेट 11 दिसंबर है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार पात्र हैं तथा आयुसीमा भी 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. दोनो की राज्‍यों के डाक विभाग ने अलग अलग नोटिफिकेशन जारी कर भर्तियां आमंत्रित की हैं.

झारखण्‍ड राज्‍य के लिए 1118 पद 
पंजाब राज्‍य के लिए 516 पद 
कुल 1634 पद

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित उम्मीदवारों को चार अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ 27,620 रुपये के मूल वेतन पर काम पर रखा जाएगा. वेतन 23,700 से 42,020 रुपये के ब्रैकेट में होगा. उम्मीदवार DA, HRD, CCA और अन्य भत्ते पाने के भी पात्र होंगे. चयनित उम्मीदवारों को नौकरी पाने के समय 2 लाख रुपये के बांड पर हस्ताक्षर करना होगा जिसके अनुसार, उम्मीदवारों को न्यूनतम तीन वर्षों के लिए बैंक की सेवा करनी जरूरी होगी. आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 04 अप्रैल, 2020 के आधार पर की जाएगी.

Advertisement
11:11 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट लेवल पास की डिग्री होनी जरूरी है. जो उम्‍मीदवार फाइनल ईयर में हैं तो वे इस शर्त के साथआवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा. कई संस्थानों में रिजल्‍ट महामारी के कारण लंबित थे, इस कारण यह छूट दी जा रही है. 

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: एग्‍जाम डेट और पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन प्रीलिम्‍स परीक्षा 31 दिसंबर तथा 02, 04 और 05 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,000 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा जिसमें से 200 सीटें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए प्रीलिम्स, मेन्‍स, इंटरव्‍यू राउंड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग राउंड को क्लियर करना होगा.

10:26 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: 2,000 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के 2,000 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 04 दिसंबर तक जारी रहेगी. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं तथा आवेदन दर्ज कर सकते हैं। 

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

NBCC Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में फुल टाइम BE/BTech डिग्री होनी अनिवार्य है. न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों से पास उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 55 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ अप्‍लाई करने की छूट है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 15 दिसंबर 2020 के आधार पर की जाएगी.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

NBCC Recruitment 2020: आवेदन शुुुुल्‍क और वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

सिविल इंजीनियर के 80 तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 20 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 42,500/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन दर्ज करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. उम्‍मीदवार किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे.

Advertisement
9:25 AM (4 वर्ष पहले)

NBCC Recruitment 2020: सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल बिल्डिंग कंस्‍ट्रक्‍शन कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी तथा कुल 100 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं जिसे आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जारी किया गया है. 

Advertisement
Advertisement