scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result 2021, Govt Job: इन सरकारी नौकरियों के लिए न चूकें एप्लिकेशन का मौका, लास्‍ट डेट है नज़दीक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 13 मार्च 2021, 9:48 AM IST

Sarkari Result 2021, Govt Job: बैंक, SSC, रेलवे के अतिरिक्‍त डाक विभाग, पुलिस, सेना, शिक्षा और मेडिकल विभागों में भी बंपर भर्तियां जारी हैं. सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले युवा हर जारी सरकारी भर्ती की जानकारी एक ही जगह चेक कर सकते हैं. नौकरियों के नोटिफिकेशन के साथ अप्‍लाई करने का डायरेक्‍ट लिंक भी साथ ही उपलब्‍ध है.

Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates: Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates:
6:01 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET 2019 Result: शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

HSSC Recruitment 2021: ये हैं नई डेट्स 

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन शुरू होने की डेट्स: 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट: 22 मार्च 2021
फीस जमा करने की लास्‍ट डेट: 25 मार्च 2021

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

उपरोक्त तीनों पदों पर भर्ती के लिए सामान्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट और दर्ज प्रिफरेंस के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से भी गुजरना होगा. अन्‍य सभी नियम पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के समान ही रहेंगे. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं नई डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, विज्ञापन 7/2019, 8/2019 और 9/2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक फिर से खोले गए हैं. इसके बाद, वेबसाइट लिंक बंद हो जाएगा. शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 25 मार्च, 2021 (शाम 5:00 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है. 

Advertisement
2:28 PM (3 वर्ष पहले)

HSSC Recruitment 2021: पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती के लिए फिर आवेदन का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी, नहर पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक फिर से खोल दिए हैं. जो उम्मीदवार HSSC पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर उपलब्‍ध ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्‍मीदवार अब 08 मार्च से दोबारा अप्‍लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन 22 मार्च तक स्‍वीकार किए जाएंगे. इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.

1:19 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 10वीं पास होना अनिवार्य तथा सभी पदों के लिए लोकल भाषा का ज्ञान आवश्‍यक है. ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को साइकलिंग का ज्ञान होना जरूरी है. उम्‍मीदवारों का चयन बगैर परीक्षा के केवल मेरिट के आधार पर होगा. एक समान मेरिट प्‍वाइंट्स होने पर अधिक आयु के उम्‍मीदवार को वरीयता दी जाएगी. आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट अथवा indiapost.gov.in पर विजिट कर अप्‍लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन 08 मार्च से शुरू हो गए हैं तथा अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 07 अप्रैल है. उम्‍मीदवार जिस डाक सर्किल के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं, उसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जानकारी देख सकते हैं. 

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

छत्‍तीसगढ़ पोस्‍टल सर्किल: 1137 पद
केरल पोस्‍टल सर्किल: 1421 पद
कुल: 2558 पद

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

India Post Recruitment 2021: डाक विभाग में 2558 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक तथा अन्‍य पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर छत्‍तीसगढ़ और केरल पोस्‍टल डाक सर्किल में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. कुल 2558 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए जरूरी डिटेल्‍स नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. दोनो ही पोस्‍टल सर्किल में भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं, डेट्स और अन्‍य मानक एक ही हैं.

Advertisement
10:25 AM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

असोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए 7th CPC के अनुसार वेतनमान 1,38,300/- से 2,09,200/- रुपये तक होगा जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए वेतनमान 1,01,500/- से 1,67,400 रुपये तक होगा. सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्‍मीदवार अपना आवेदन ई-मेल के माध्यम से 07 अप्रैल, 2021 तक और डाक के माध्‍यम से 22 अप्रैल, 2021 तक भेज सकते हैं. आवेदन के लिए एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के लिए 2,000/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए 500/- रुपये है. 

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

असोसिएट प्रोफेसर: 05 पद
असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 12 पद 
कुल: 17 पद

9:28 AM (3 वर्ष पहले)

AIIMS Nagpur Recruitment 2021: ग्रुप A फैकल्‍टी पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नागपुर ने, ग्रुप A फैकल्‍टी पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. असोसिएट प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के कुल 07 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 08 मार्च से जारी है तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार 07 अप्रैल तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं.  नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध है.

Advertisement
Advertisement