उम्मीदवारों को चयन प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए लिंक 20 जनवरी को लाइव होगा और उम्मीदवार 19 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000/- रुपए है. प्रीलिम्स परीक्षा की टेंटेटिव डेट 05 अप्रैल 2021 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा कम से कम 7 वर्षों की एडवोकेट प्रैक्टिस भी होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष तथा अधिक से अधिक 45 वर्ष हो सकती है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में निर्धारित छूट भी दी जाएगी.
अनारक्षित 45 पद
OBC 23 पद
SC 18 पद
ST 01 पद
अनफिल्ड 11 पद
कुल 98 पद
उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस ने प्रदेश में जिला जज के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट, प्रयागराज ने इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करके लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी तथा 19 फरवरी तक जारी रहेगी.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: 19 पद
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय: 01 पद
संस्कृति मंत्रालय: 04 पद
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय: 05 पद
आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट-वाइस, आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. शैक्षणिक योग्यता भी पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 29 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और 14 जनवरी को बंद हो जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) की सिफारिश के अनुसार वेतनमान मिलेगा.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और शिपिंग मंत्रालय में खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपनी एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे रिजल्ट जारी होने तक ऑपरेशनल रखना होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए अप्लाई करने के लिए General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750/- रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
आयुसीमा मैनेजर पदों के लिए 25 से 45 वर्ष, डिप्टी मैनेजर पदों के लिए 21 से 35 वर्ष तथा असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 28 से 30 वर्ष है. इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तथा अन्य पदों के लिए 38 वर्ष है. विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए चयन की प्रकिया भी अलग अलग है. सैलरी जूनियर मैनेजमेंट पदों पर 23,700 से 42,020 तक है जबकि मिडिल मैनेजमेंट पदों पर 42,020 रुपए से 51,490 रुपए तक मिलेगी.
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. मैनेजर तथा डिप्टी मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिक्स या गणित या अर्थशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. MBA, MGDM या BTech की अतिरिक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं उनके विभाग के अनुसार हैं जिसकी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 452 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बैंक ने सभी विभागों में अलग अलग भर्ती के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कीप्रक्रिया शुरू हो गई है, और उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.