UPSESSB ने TGT PGT 2016 परीक्षा के संस्कृत सब्जेक्ट के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200/- रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 150/- रुपए है. PwD उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. उम्मीदवारों का चयन एक 85 नंबर की लिखित परीक्षा और 15 नंबर के इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित कैटेगरी के 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. SC/ST/PH कैटेगरी के 5वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
नॉन टेक्निकल, ग्रुप D कैटेगरी के मल्टी टास्किंग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. कुल 2,500 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 1,400/-रुपए के ग्रेड-पे नौकरी पर रखा जाएगा. उम्मीदवारों को त्रिपुरा स्टेट पे-मैट्रिक्स 2018 के आधार पर सैलरी मिलेगी. ऑनलाइन एप्लिकेशन 28 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 11 फरवरी 2021 है.
ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर मल्टी टास्किंग (MTS) के रिक्त 2,500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस संबंध में पूरी जानकारी डॉयरेक्ट्रेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज़ एंड मैनपॉवर प्लैनिंग (DESMP), त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर जारी की गई है.
प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य परीक्षाएं होंगी जो कि प्रत्येक दो दो घंटे की अवधि की होंगी. दोनों पेपर्स में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जिसमें 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 23 प्रतिशत होंगे. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करेंगे, वे मेन्स एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 143 रिक्त पद भरे जाएंगे. CGPSC द्वारा जारी टेंटेटिव शिड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी जबकि मेन्स परीक्षा 18 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी. अंत में सेवा के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से गुजरना होगा और विभागीय परीक्षा पास करनी होगी.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर कंबाइंड स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 12 जनवरी 2021को समाप्त होगी. विज्ञापित पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रीलिम्स परीक्षा, एक मेन्स परीक्षा और अंत में इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा.
स्पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.”
सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.
सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.
भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं.