रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि विधानसभा चुनावों के चलते ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा असम राज्य में रद्द कर दी गई है. पांचवे फेज में आयोजित हो रही परीक्षा में 27 मार्च के दिन असम में नहीं होगी. बाकी सभी दिन परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित होगी. वे सभी उम्मीदवार जिनका एग्जाम 27 मार्च को असम राज्य में हैं, वे इस फैसले से प्रभावित होंगे. जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम कैंसिल हुआ है, वे अब छठे फेज के एग्जाम में परीक्षा देंगे. रेलवे बोर्ड जल्द इसकी जानकारी जारी करेगा. प्रभावित छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इस संबंध में जानकारी भेजी जा चुकी है.
नोटिफिकेशन में बताई गई अतिरिक्त पात्रता के साथ, कम से कम 50% नंबरों से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय NCERT द्वारा न्यूनतम 50% नंबरों से संबंधित विषय में दो वर्षों का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स और B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट - 24 मार्च 2021
एप्लिकेशन की लास्ट डेट - 23 अप्रैल 2021
रजिस्टर्ड ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट करने की लास्ट डेट - 30 अप्रैल 2021
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ग्रुप B में साइंस स्ट्रीम के तहत 139 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 मार्च 2021 से 23 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित टीचर्स को 44,600/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आवेदन की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है. सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150/- रुपये है. ऑनलाइन एप्लिकेशन के समय परीक्षा शुल्क 100/- रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा और एप्लिकेशन फीस में छूट भी है. अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (हाइवे डिपार्टमेंट): 183 पद
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स): 348 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 05 पद
कुल: 537 पद
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने TNPSC कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया TNPSC की आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 537 रिक्त पदों को भरा जाएगा. TNPSC CES Exam 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2021 है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा सभी भर्तियां पूरी तरह से योग्यता आधारित हैं. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
सभी विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित पात्रताएं भी अलग अलग हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी रिक्त पद के लिए आवेदन करने से पहले निर्धारित योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से देख लें. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने सभी जरूरी शैक्षणिक दस्तावेजों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर फीस जमा करनी होगी. एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये निर्धारित है. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
स्पेशल एजुकेटर: 1126 पद
असिस्टेंट फोरमैन: 158 पद
पर्सनल असिस्टेंट: 84 पद
लेबोरेट्री असिस्टेंट: 66 पद
जूनियर असिस्टेंट: 62 पद
इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल), होम्योपैथिक फार्मासिस्ट: 44 पद
असिस्टेंट केमिस्ट: 40 पद
आयुर्वेद फार्मासिस्ट: 24 पद
अन्य: 205 पद
कुल: 1809 पद
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1809 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत स्पेशल एजुकेटर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर तथा अन्य पदों पर भर्ती की जानी है. DSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1809 रिक्तियां भरी जानी हैं और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए 14 अप्रैल तक का समय मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रॉल दिख रहे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर नोटिफिकेशन के pdf पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अप्लाई करने का लिंक भी इसी पेज पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर जाएं और फॉर्म भरें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 04 मार्च को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा और निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च है. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित की जाएगी.
मुख्य परीक्षा में कुल 600 नंबर होंगे और इसमें चार पेपर शामिल होंगे: अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक विषय. दोनो राउंड पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे. इंटरव्यू 75 नंबर का होगा. उम्मीदवारों का चयन मेन एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. उम्मीदवार अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.
HCS (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के पद ग्रुप-A के हैं और एलाइड सर्विसेज के बाकी पद ग्रुप- B के हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (पेपर - I) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइस लिस्ट किया जाएगा. यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (पेपर -) में 33% अंक प्राप्त किए हों. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं गिना जाएगा.
सिविल सर्विसेज़ में चयन प्रीलिम्स परीक्षा, एक मेन लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू के माध्यम से होगा. HPSC ने कहा है कि प्रीलिम्स परीक्षा मई/ जून में आयोजित की जा सकती है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो अगस्त में आयोजित होने की संभावना है.
हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवाओं की भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. वे सभी उम्मीदवार जो हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म 02 अप्रैल तक भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 156 रिक्तियां भरी जाएंगी. उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, ए 'क्लास तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, यातायात प्रबंधक, सहायक रोजगार अधिकारी तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी में रिक्तियां उपलब्ध हैं.
अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों पर चयन लिखित परीक्षा/ वरिष्ठता और फिटनेस/ विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जबकि स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस से किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी किया जाएगा.
कुल 6552 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 6306 रिक्तियां अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए और 246 भर्तियां स्टेनोग्राफर के लिए होंगी. स्टेनो पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है जबकि क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है और आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 6552 स्टेनोग्राफर और अपर डिवीजनल क्लर्क की भर्ती की जानी है. गजट में जारी रिलीज के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन मार्च/अप्रैल में जारी की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर आवेदन कर सकेंगे.
फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है जबकि अन्य पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित छूट भी है. बता दें कि नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार 25 फरवरी को जारी किया गया है. ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा तथा आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2021 है.
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस): 9027 पद
प्लाटून कमांडर: 484 पद
पीएसी तथा फायर ऑफिसर: 23 पद
कुल: 9534 पद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पुलिस विभाग में कुल 9534 पद भरे जाने हैं जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में ही मौजूद हैं.
ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्टर के 26 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करते समय ही उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.